कोलकाता (पीटीआई)। भारतीय क्रिकेट टीम दक्षिण अफ्रीका के दौरा पर जाएगी मगर यह कार्यक्रम एक हफ्ते आगे बढ़ गया है और टी20 अंतरराष्ट्रीय अब शेड्यूल का हिस्सा नहीं हैं। यानी दोनों टीमों के बीच फिलहाल टेस्ट और वनडे सीरीज खेली जाएगी। चार टी20 मैच बाद में खेले जाएंगे और क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने कहा कि वह अगले 48 घंटों में नए कार्यक्रम के लिए स्थानों की पुष्टि करेगा। टीम इंडिया को तय कार्यक्रम के अनुसार 9 दिसंबर को रवाना होना था मगर अब टीम एक हफ्ते देरी से जाएगी। जिसका मतलब है कि 17 दिसंबर से शुरु होने वाला पहला टेस्ट तय समय पर नहीं हो पाएगा।

क्रिकेट बोर्ड ने की पुष्टि
भारत को दौरे के दौरान तीन टेस्ट और तीन एकदिवसीय मैच खेलने हैं। शनिवार को दोनों क्रिकेट बोर्ड की तरफ से इसकी पुष्टि कर दी गई। सीएसए और बीसीसीआई सचिव जय शाह का बयान तब आया जब भारतीय बोर्ड के अधिकारी यहां वार्षिक आम बैठक के लिए मिले। शाह ने एक बयान में कहा, "बीसीसीआई ने सीएसए को पुष्टि की है कि भारतीय टीम तीन टेस्ट और तीन एकदिवसीय मैचों के लिए यात्रा करेगी। शेष चार टी20 मैच बाद में खेले जाएंगे।" क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने श्रृंखला के लिए बीसीसीआई की कमिटेमेंट की सराहना की।

सख्त कोविड-19 दिशानिर्देशों का होगा पालन
सीएसए ने कहा, "क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका इस बात की पुष्टि कर सकता है कि भारत का दौरा मूल रूप से निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जारी रहेगा, जिसमें भारतीय टीम के आगमन के समय जैसे लॉजिस्टिक व्यवस्थाओं में कुछ समायोजन किया गया है।" सीएसए ने एक बयान में कहा, "...सीएसए को यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि यह दौरा भी सख्त कोविड-19 दिशानिर्देशों के तहत होगा।" सीएसए ने यह भी स्पष्ट किया कि खिलाड़ियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्थानों का चयन जल्द किया जाएगा।

खिलाड़ियों को नहीं होगा कोई खतरा
साउथ अफ्रीकी क्रिकेट बोर्ड ने कहा, "सीएसए ने इन विश्व स्तरीय मानकों और उपायों को यह सुनिश्चित करने के लिए स्थापित किया है कि सभी खिलाड़ी, कर्मचारी और अधिकारी इस माहौल में सुरक्षित हैं। सीएसए का मुख्य फोकस सख्त प्रवेश मानकों और इसके घेरे के बाहर सीमित आवाजाही का प्रबंधन करके क्रिकेट इनवाॅयरमेंट की सुरक्षा करना है।" दक्षिण अफ्रीका में ओमाइक्रोन वैरिएंट की खोज ने काफी घबराहट पैदा कर दी है क्योंकि देश में मामले बढ़ गए हैं। दक्षिण अफ्रीका में नए मामलों की संख्या नवंबर के मध्य में प्रतिदिन 200 से बढ़कर शुक्रवार को 16,000 से अधिक हो गई है।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk