नई दिल्ली (पीटीआई)। मामले से जुड़े लोगों ने बताया कि मजार-ए-शरीफ स्थिति भारतीय वाणिज्य दूतावास तथा शहर में भारतीय नागरिक रह रहे हैं। वहां की सुरक्षा व्यवस्था ध्वस्त होते देख भारत ने वहां भारतीय नागरिकों को निकाल कर भारत वापस ला रहा है। इसके लिए भारतीय वायुसेना के एक विशेष विमान को भारतीय नागरिकों तथा वाणिज्य दूतावास के कर्मचारियों को निकालने के लिए भेजा जा रहा है।


विशेष विमान नई दिल्ली से मजार-ए-शरीफ रवाना
मजार-ए-शरीफ में भारतीय वाणिज्य दूतावास ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि नई दिल्ली से एक विशेष उड़ान मजार-ए-शरीफ आ रहा है। जो भी भारतीय नागरिक मजार-ए-शरीफ में या शहर के आसपास रह रहा है उनसे आग्रह है कि वे इस विशेष विमान से भारत के लिए रवाना हो जाएं। यह विमान मंगलवार की देर शाम भारत के लिए रवाना हो जाएगी।
50 राजनयिकों को पिछले माह बुलाया स्वदेश
भारतीय नागरिकों से कहा गया है कि विशेष विमान से जो भी स्वदेश वापस जाना चाहता है वह अपना पूरा नाम तथा पासपोर्ट नंबर वाणिज्य दूतावास में तत्काल जमा करवा दे। साथ ही यह भी जानकारी दी गई है कि मजार-ए-शरीफ स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास खुला रहेगा तथा यहां स्थानीय कर्मचारी काम करते रहेंगे। पिछले महीने भारत ने अपने 50 राजनयिकों तथा सुरक्षा कर्मियों को कंधार वाणिज्य दूतावापस से भारत वापस बुला लिया था। यह कदम शहर में तालिबान तथा अफगान सुरक्षा कर्मियों के बीच संघर्ष की वजह से उठाया गया।
नागरिकों की सुरक्षा के लिए मंत्रालय ने दिया आश्वासन
भारतीय राजनयिकों, अधिकारियों तथा अन्य कर्मचारियों को वापस लाने के लिए भारतीय वायुसेना के विशेष विमान भेजा जा रहा है। वहां से आने वाले दल में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के जवान भी शामिल हैं। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, अफगानिस्तान में इस समय तकरीबन 1500 भारतीय रुके हुए हैं। गत सप्ताह विदेश मंत्रालय ने लोकसभा में अफगानिस्तान में रुके हुए भारतीयों की सुरक्षा के लिए आश्वासन दिया था। मंत्रालय ने कहा था कि वहां अपने नागरिकों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

International News inextlive from World News Desk