नई दिल्ली (एएनआई)। विदेश मंत्री के एस जयशंकर ने गुरुवार को कहा कि वैक्सीन मैत्री पहल के तहत भारत की तरफ से नेपाल में एक मिलियन यानी कि 10 लाख कोविशिल्ड वैक्सीन का उपहार काठमांडू पहुंच गया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि नेपाल ने भारतीय टीके प्राप्त कर लिए। वहीं टीके प्राप्त करने के बाद, नेपाल के स्वास्थ्य और जनसंख्या मंत्री हृदयेश त्रिपाठी ने घोषणा की कि भारत से और खुराक खरीदी जाएगी। उन्होंने कहा, नेपाल के नागरिकों को कोविड के टीके मुफ्त में मिलेंगे। हृदयेश त्रिपाठी ने हिमालय के लोगों को मदद पहुंचाने के लिए भारत सरकार को धन्यवाद दिया और कहा कि भारत सरकार ने अनुदान सहायता में कोविड-19 के खिलाफ वैक्सीन की 10 लाख खुराक प्रदान की है।"

भारत और नेपाल के बीच संबंधों का एक अतुलनीय उदाहरण

भारत ने हाल ही में कोविड -19 को समाप्त करने के लिए दो स्वदेशी टीके लाॅन्च किए हैं। नेपाल ने पिछले सप्ताह सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) द्वारा निर्मित कोविशिल्ड का उपयोग करने की अनुमति दी थी। यह भारत और नेपाल के बीच संबंधों का एक अतुलनीय उदाहरण है। नेपाल के स्वास्थ्य और जनसंख्या मंत्री ने कहा कि भारत सरकार न केवल अपने नागरिकों के बारे में बल्कि पड़ोसी देशों में रहने वाले नागरिकों के बारे में भी परवाह करती है। मैं अपने भारतीय दूत के माध्यम से भारत सरकार को धन्यवाद देना चाहता हूं।

नेपाल में वैक्सीन चालू करने की कानूनी तैयारी पूरी हो चुकी

इसके साथ ही उन्होंने यह भी घोषणा की कि नेपाल ने लगभग 30 मिलियन की आबादी के साथ, नेपाल ने अपने 72 प्रतिशत नागरिकों को टीका लगाने की योजना बनाई है। मंत्री ने यह भी घोषणा की कि हिमालयी राष्ट्र में वैक्सीन को चालू करने की कानूनी और वित्तीय तैयारी पूरी हो चुकी है। भारत के विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को भूटान, मालदीव, बांग्लादेश, नेपाल, म्यांमार और सेशेल्स के लिए वैक्सीन रोलआउट की घोषणा की थी, जो इसकी नेबरहुड फर्स्ट पॉलिसी के अनुरूप है। भारत की इस पहल की खूब तारीफ हो रही है।

National News inextlive from India News Desk