ये हैं पांच सबूत
पठानकोट एयरबेस के हमलावर आतंकियों के पाकिस्तानी कनेक्शन के बारे में पुख्ता सुबूत भारत ने इस्लामाबाद को सौंप दिए हैं। खुद पाक विदेश मंत्रालय ने सोमवार रात इस बात की पुष्टि कर दी।
पहला सबूत: इनमें उन फोन नंबरों का ब्योरा शामिल हैं, जिन पर आतंकियों ने एयरबेस पर हमला करने से पूर्व फोन किया था। कहा जा रहा है कि ये नंबर पाकिस्तान के ही हैं।  
दूसरा सबूत: इन सबूतों में इस बात के पुख्ता प्रमाण दिए गए हैं कि आतंकी हमलावर पाकिस्तानी बार्डर क्रास करके हिंदुस्तान की सीमा में दाखिल हुए हैं।
तीसरा सबूत: हालाकि इस बात की कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है पर कुछ रिपोर्टस में कहा गया है कि मारे गए आतंकियों ने जो जूते पहन रखे थे वे पाकिस्तानी ब्रांड ईस्ट पाकिस्तान क्रम टैनेरी के हैं।
चौथा सबूत: इसी तरह ये भी जानकारी सामने आ रही है कि आतंकियों के फोन में जो बैटरी इस्तेमाल की गयी है वो भी मेड इन पाकिस्तान है।    
पांचवा सबूत: सूत्रों के अनुसार एनएसए ने आतंकवादियों की अपने आकाओं से बातचीत के पकड़े गए संदेश को भी इस्लामाबाद से साझा किया है। ये सारे पाकिस्तान स्थित इलाकों में मौजूद लोगों के नंबर बताये जा रहे हैं। 

Pathankot terror attack

पाकिस्तान ने कहा कि कार्यवाही करेंगे
पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता के अनुसार, ‘एयरबेस हमले के बारे में भारत द्वारा दी गई जानकारी पर हम कार्रवाई कर रहे हैं। इसको लेकर पाकिस्तान लगातार भारत के संपर्क में है।’ पाकिस्तान के इस बयान पर नई दिल्ली में अधिकारियों ने कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है। भारत सरकार के स्तर पर इस बात के कोई संकेत भी नहीं दिए गए कि आखिरकार पाकिस्तान को किस चैनल के जरिये पठानकोट हमले के बारे में सूचनाएं भेजी गई हैं। वैसे अपुष्ट सूत्रों का दावा है कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल लगातार पाकिस्तानी अधिकारियों के संपर्क में हैं और उन्होंने ही अपने स्तर पर हमलावरों के पाक कनेक्शन के बारे में पुख्ता सुबूत दिए हैं। जबकि पाक विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, ‘आतंकवाद के खात्मे को लेकर पाकिस्तान की प्रतिबद्धता के मद्देनजर हम भारतीय अधिकारियों के संपर्क में हैं। पठानकोट हमले को लेकर उनके द्वारा दी गई जानकारी पर अमल कर रहे हैं।’ हालांकि उसने भारत से मिली सूचनाओं का ब्योरा देने से इन्कार कर दिया।

भारत ने दिये कार्यवाही के लिए 72 घंटे
खबर है कि सूचनायें और सबूत साझा करने के बाद भारत की ओर से पाकिस्तान के अधिकारियों को बहत्तर घंटे का समय दे कर कारवाही करने के लिए कहा गया है। इस बारे में नरम लहजा अख्तियार करते हुए पाकिस्तान की ओर से कहा गया, ‘दोनों देशों को बातचीत सिलसिला जारी रखना चाहिए। साझा इतिहास और एक ही क्षेत्र का निवासी होने के नाते दोनों देशों को लगातार बातचीत करते रहना चाहिए। आतंकवाद से मुकाबले के लिए दोनों देशों को आपस में सहयोग करना चाहिए।’ भारत के साथ हमदर्दी जताते हुए प्रवक्ता ने आगे कहा, ‘इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में जिन लोगों ने अपने करीबियों को खोया है, उनके दर्द को पाकिस्तान बखूबी समझता है। क्योंकि हम खुद आतंकवाद से पीडि़त हैं। इससे पूर्व आधिकारिक  सूत्रों ने नई दिल्ली में दावा किया था कि एयरबेस हमले के बारे में पकड़ी गई जानकारी पाकिस्तान के जल्द साझा की जाएगी। उनके अनुसार निकट भविष्य में जब कभी भी दोनों देशों के अधिकारियों की बैठक होगी, उसमें हमलावरों के पाकिस्तानी कनेक्शन के बारे में सुबूत पाकिस्तान को सौंप दिए जाएंगे।

inextlive from Spark-Bites Desk

Interesting News inextlive from Interesting News Desk