कराची (पीटीआई)। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान रमीज राजा का मानना ​​है कि भारत के पास आगामी टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को फिर से हरा देने का एक बहुत अच्छा मौका है क्योंकि मेजबान टीम के हाई-प्रोफाइल सीरीज के लिए खतरनाक पिच तैयार करने की संभावना नहीं है। बता दें भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज 17 दिसंबर से एडिलेड में डे-नाइट टेस्ट के साथ शुरू होगी। रमीज ने क्रिकेट बाज चैनल पर कहा, 'ऑस्ट्रेलिया में पिच अब वैसी नहीं हैं जो कुछ साल पहले हुआ करती थी। मेरा मतलब है कि कम उछाल है, मूवमेंट ज्यादा नहीं होती और उतनी खतरनाक भी नहीं है।'

दर्शकों की जरूरत का रखा जाएगा ख्याल
भारत के खिलाफ सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया तेजतर्रार पिच क्यों नहीं बनवा सकता। इसके पीछे रमीज तर्क देते हैं, 'मुझे लगता है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया चाहेगा कि भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में दर्शकों की जरूरतों के लिए पूरे पांच दिन का टेस्ट मैच हो।' कोरोना महामारी के मद्देनजर भारी वित्तीय नुकसान के बाद सीए की उम्मीद भारत सीरीज पर टिकी है। पूर्व टेस्ट सलामी बल्लेबाज ने बताया कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) को भारत श्रृंखला से लाभ उठाने की आवश्यकता है और उन्हें पता है कि उनके लिए दर्शकों की संख्या और गेट मनी कितनी महत्वपूर्ण है। रमीज कहते हैं, 'एडिलेड में पहले टेस्ट के बाद विराट कोहली की अनुपस्थिति के बारे में वे ऑस्ट्रेलिया में पहले से ही शिकायत कर रहे हैं।"

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया चाहेगा पांच दिन तक चले टेस्ट
रमीज ने कहा कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया पांचों दिनों तक टेस्ट मैच देखना चाहेगा और उसके हिसाब से पिचें होंगी। "मुझे लगता है कि भारत के पास ऑस्ट्रेलिया को हराने के लिए बेहतरीन बल्लेबाजी लाइन अप है और साथ ही भारतीय गेंदबाजी में बहुत सुधार हुआ है। ऐसे में विराट सेना के पास एक और मौका बन सकता है।'

Cricket News inextlive from Cricket News Desk