पिथौरागढ़ (ब्यूरो)। पिथौरागढ़ सैन्य क्षेत्र में भारत और कजाकिस्तान की फौज संयुक्त सैन्याभ्यास काजिंद में जुटी हैैं। फ्राइडे को दोनों सेनाओं ने वार के दौरान एड्वर्स सिचुएशंस से निपटने की अपनी तैयारियों को परखा।

काजिंद! इंडिया-कजाकिस्तान के बीच सैन्य अभ्यास,चुनौतियों से निपटने की तैयारी

120 अफसर-जवान शामिल

फ्राइडे पूरे दिन भारत-कजाकिस्तान सोल्जर्स ने जमकर पसीना बहाया। फर्स्ट सेशन में वार हर्डल कोर्स और मंच से फिसलन की ट्रेनिंग ली। सोल्जर्स ने लंबी कूद, दीवार फांदना, ऊंचाई से रस्सी के सहारे नीचे उतरना, रस्सी पर शरीर के बल चलना जैसे गुर दोहराए। सेकंड सेशन में माउंटेनियरिंग और फायरिंग की ट्रेनिंग हुई। भारत और कजाकिस्तान के बीच ये चौथा संयुक्त सैन्याभ्यास हो रहा है।

काजिंद! इंडिया-कजाकिस्तान के बीच सैन्य अभ्यास,चुनौतियों से निपटने की तैयारी

दोनों देश के जवान करेंगे अनुभव साझा

सैन्य अभ्यास का मकसद दोनों के सोल्जर्स द्वारा दुर्गम पर्वतीय क्षेत्रों एवं जंगलों में सैन्य संबंध स्थापित करने के साथ-साथ आतंकवाद विरोधी अभियानों के लिए दक्ष बनना है। युद्धाभ्यास के दौरान लेक्चर, डेमोंस्ट्रेशन, ड्रिल सहित जवाबी कार्रवाई, एंटी टेररिस्ट ऑपरेशन का आयोजन किया जाएगा। जिसमें दोनों देशों के जवान अपने अनुभवों को एक-दूसरे से साझा करेंगे। इस संयुक्त सैन्य अभ्यास में दोनों देशों के 120 ऑफिसर्स व सोल्जर्स पार्टिसिपेट कर रहे हैैं।

काजिंद! इंडिया-कजाकिस्तान के बीच सैन्य अभ्यास,चुनौतियों से निपटने की तैयारी

dehradun@inext.co.in

National News inextlive from India News Desk