इंडिया ने पाकिस्तान को अहमदाबाद में खेले गए दूसरे टी20 मैच में 11 रनों से हराकर सीरीज 1-1 से लेवल कर ली. पाकिस्तान को मैच जीतने के लिए 193 रन बनाने थे मगर वह 7 विकेट पर 181 रन ही बना सका. पाकिस्तान के कैप्टन मोहम्मद हफीज की 26 बॉल में 55 रनों की इनिंग भी पाक को जीत नहीं दिला सकी. डिंडा ने 4 ओवरों में 36 रन देकर 3 विकेट लिए.

युवी का कमाल

युवराज सिंह की 36 गेंदों में 72 नों की धुआंधार पारी की मदद से टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 193 रनों का टारगेट दिया. पहले मैच में फ्लॉप बैटिंग की वजह से मैच हारने वाली टीम इंडिया ने इस मैच में जोरदार बैटिंग की. युवराज और धोनी ने चौथे विकेट के लिए केवल 44 गेंदों में 97 रनों की पार्टनरशिप की.  भी जपाकिस्तान नेवाबी हमला बोलते हुए 8 ओवरों में बिना विकेट के 68 रन बना लिए हैं. लाइव स्कोर कार्ड के लिए क्िलक करें

युवी के सिक्सर से गूंजा मोटेरा

युवी ने इस मैच में ऐसा धमाल मचाया कि पाकिस्तान का बॉलिंग अटैक कमजोर साबित होने लगा. युवराज ने अपनी जोरदार इनिंग में 7 सिक्स जड़े. युवी ने स्िपनर अजमल के एक ओवर में लगातार 3 गेंदों पर सिक्स जड़े. इससे पहले युवराज ने फास्ट बॉलर सोहेल तनवीर के एक ही ओवर में 2 सिक्स लगाए थे. युवी ने अपनी इनिंग में 4 बाउंड्री भी लगाईं. धोनी ने भी युवी का अच्छा साथ दिया. धोनी ने 23 गेंदों में 33 रन बनाए.

रेहाणे और गंभीर ने दिलाई सॉलिड स्टार्ट

अहमदाबाद में दूसरे टी20 के करो या मरो मुकाबले में पाकिस्तान के कैप्टन मोहम्मद हफीज ने टॉस जीतकर टीम इंडिया को बैटिंग के लिए बुलाया. पहले मैच में टीम इंडिया को अच्छी ओपनिंग देने वाले गंभीर और रेहाणे ने इस मैच में भी टीम इंडिया को शानदार शुरुआत दिलाई. दोनों ने फर्स्ट विकेट के लिए 4.5 ओवरों में 44 रन जोड़े. गंभीर 11 बॉल में 21 रन बनाकर उमर गुल की बॉल पर एलबीडब्लू आउट हुए. इसके बाद रेहाणे भी 26 बॉलों पर 28 रन गुल को रिटर्न कैच दे बैठे. कोहली ने रनआउट होने से पहले 22 गेंदों में 27 रन बनाए.

जडेजा की जगह अश्िवन को मौका

पिछले मैच में महेंद्र सिंह धोनी ने आर अश्िवन को बाहर बैठाकर जो गलती की थी उसे उन्होंने अहमदाबाद वनडे में नहीं दोहराया. धोनी ने इस मैच में रवींद्र जडेजा की जगह आर अश्िवन को मौका दिया. पाकिस्तान ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया.

Cricket News inextlive from Cricket News Desk