नई दिल्ली (आईएएनएस)। श्रीलंका के खिलाफ भारत की आगामी सीमित ओवरों की सीरीज के सभी मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में होंगे। भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने पहले कहा था कि भारत जुलाई में तीन एकदिवसीय मैचों और तीन टी 20 मैचों के लिए श्रीलंका की यात्रा करने के लिए तैयार है।

कोलंबो में आयोजित होंगे सभी मैच
श्रीलंका क्रिकेट के एडमिनिस्ट्रेटिव कमेटी चेयरमैन अर्जुन डी सिल्वा ने सोमवार को स्पोर्टस्टार से कहा, 'हम पूरी सीरीज को एक ही स्थान पर होस्ट करने की योजना बना रहे हैं। प्रेमदासा स्टेडियम इन मैचों की मेजबानी करेगा। जाहिर है, यह इस बात पर निर्भर करता है कि उस समय की स्थिति कैसी है। हमने अभी तक फैंस को अंदर आने की परमीशन नहीं दी है। ऐसे में ये मैच बंद दरवाजे के पीछे खेले जाएंगे।'

बंद दरवाजे के पीछे खेले जाएंगे मैच
भारत 5 जुलाई को सीरीज के लिए श्रीलंका में आने के लिए तैयार है। सीरीज 13 जुलाई से शुरू हो रही है। टी 20 आई सीरीज 22 जुलाई से शुरू होगी। डि सिल्वा ने कहा, "प्रोटोकॉल के मुताबिक खिलाड़ियों को पहले तीन दिनों के लिए कठिन क्वारंटीन से गुजरना होगा और अगले चार दिनों में उन्हें ट्रेनिंग करने की अनुमति दी जाएगी। उन्होंने कहा कि उस समय के आसपास स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा हमें इसका पालन करना होगा।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk