सीजफायर वॉइलेशन बंद करे पाक
इंडियन आर्मी के एक सीनियर ऑफिसर ने गुरुवार को बताया कि इंडिया और पाकिस्तान की सेनाओं ने बुधवार को फ्लैग मीटिंग आयोजित की. यह एक कमांडर लेवल की फ्लैग मीटिंग थी. पाकिस्तानी सेना द्वारा एलओसी (लाइन ऑफ कंट्रोल) पर किए गए सीजफायर वॉइलेशन पर बातचीत करने के लिए पुंछ जिले की चकन-दा-बाग की अग्रिम चौकी पर यह मीटिंग हुई. ऑफिसर के मुताबिक तीन घंटे तक चली बैठक के दौरान इंडिया ने पाकिस्तान से कहा कि वह बॉर्डर पर सीजफायर का उल्लंघन बंद करे और युद्धविराम कायम रखे.

आरोपों का सिलसिला रहा जारी
भारत की ओर 10 ब्रिगेड कमांडर ब्रिगेडियर संजय ठकरान मीटिंग की अध्यक्षता कर रहे थे.  पाकिस्तानी पक्ष की अध्यक्षता ब्रिगेडियर अतीक डार ने की. बैठक के दौरान दोनों पक्षों ने गोलीबारी की घटनाओं को लेकर एक-दूसरे पर आरोप लगाए. जम्मू इलाके में एलओसी के पास राजौरी और पुंछ जिले में और जम्मू एवं सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास पाकिस्तानी सैनिकों की भारी गोलीबारी और गोलाबारी के बाद ब्रिगेड कमांडर लेवल की यह पहली फ्लैग मीटिंग है. पाकिस्तान की ओर से बॉर्डर पर सीजफायर के वॉइलेशन में इजाफे के बाद यह चौथी फ्लैग मीटिंग है. तीन फ्लैग मीटिंग अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ और पाक रेंजर्स के बीच आयोजित की गई थीं.

कितनी बार पाक ने तोड़ा सीजफायर?
पाकिस्तान की ओर से इस साल अब तक नियंत्रण रेखा पर 95 संघर्षविराम उल्लंघन हो चुके हैं. इस साल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भी पाकिस्तान संघर्षविराम समझौते का 36 बार उल्लंघन कर चुका है. पिछले साल पाकिस्तानी सैनिकों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा पर 340 बार सीजफायर वॉइलेट किया.

Hindi News from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk