नई दिल्ली (आईएएनएस)। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों से पता चलता है कि भारत ने गुरुवार को कोविड के 41,383 मामले और 507 मौतें दर्ज कीं। पिछले 24 घंटों में सामने आए नए मामलों के साथ, देश में अब तक 3,12,57,720 संक्रमण के केस सामने आए हैं। इसके अलावा भारत में अब तक 4,18,987 लोगों की माैत हो चुकी है। इसके अलावा पिछले 24 घंटों में कुल 38,652 लोगों को अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों से छुट्टी दे दी गई। इस तरह से आंकड़ों के अनुसार अब तक कुल 3,04,29,339 लोग इस महामारी से ठीक हो चुके हैं। वर्तमान में 4,09,394 सक्रिय मामले हैं।
सैंपल टेस्टिंग काफी तेजी से की जा रही
वहीं कोरोना वायरस के मामलों का पता लगाने के लिए देश में सैंपल टेस्टिंग काफी तेजी से की जा रही है।अब तक 45.09 करोड़ नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, 21 जुलाई तक कुल 45,09,11,712 नमूनों की जांच की गई, जिनमें से कल 17,18,439 नमूनों की जांच की गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सूचित किया है कि राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत पिछले 24 घंटों में 22,77,679 सहित भारत में कुल 41,78,51,151 कोविड वैक्सीन की खुराक दी गई।

National News inextlive from India News Desk