349 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया के विकेट लगातार गिरते रहे और पूरी टीम 44 ओवर 5 गेंद पर 187 रन पर ही आउट हो गई.

भारतीय पारी की शुरुआत खराब रही.

सलामी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा सिर्फ 5 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए.

इसके बाद मुरली विजय और शिखर धवन की जोड़ी ने संभल कर खेलना शुरु किया, पर 52 रनों के स्कोर पर शिखर धवन आउट हो गए. उन्होंने 24 रन बनाए.

कप्तान विराट कोहली बल्ले से कोई कमाल नहीं दिखा पाए और सिर्फ दो रन ही बना सके. भारत की ओर से सबसे ज़्यादा रन 49 रन जडेजा ने बनाए. नंबर दो पर रहे सुरेश रैना 33 रन बनाए.

श्रीलंका के विकेट डटे

क्रिकेटः वेस्टइंडीज़ के बाद अब श्रीलंका ने भारत को धोया

इससे पहले, भारत ने टॉस जीता और पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया.

श्रीलंकाई पारी की शुरुआत थरंगा और जयवर्धने ने की. हांलाकि दोनों बल्लेबाज़ों ने धीमी शुरुआत की लेकिन वो क्रीज़ पर इस तरह से डटे कि भारतीय गेंदबाज़ विकेट के सिए तरसते रहे.

दोनों ने पहले विकेट के लिए डेढ़ सौ से ज्यादा रनों की साझेदारी कर डाली.

सलामी बल्लेबाज़ महेला जयवर्धने के 107 और उपल थरंगा के नाबाद 174 रन की बदौलत श्रीलंका ने त्रिकोणीय वनडे सीरीज के दूसरे मैच में भारत के सामने 349 रन का विशाल लक्ष्य दिया.

महेला जयवर्धने शानदार 107 रन बनाकर आउट हुए. उसके बाद उपल थरंगा ने उनका साथ देते हुए नाबाद 174 रन बनाए. कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने 44 रनों का योगदान दिया.

श्रीलंका के ख़िलाफ भारत के गेंदबाज़ों को कोई खास सफलता नहीं मिली. एक मात्र विकेट अश्विन को मिला.

इस मैच में भारत की कमान धोनी की जगह विराट कोहली ने कप्तानी संभाली. धोनी की जगह विकेट कीपिंग के लिए मुरली विजय को रखा गया, जबकि भुवनेश्वर की जगह शमी अहमद को मौका दिया गया है.

त्रिकोणीय सीरीज में भारत और श्रीलंका दोनों ही मेजबान वेस्टइंडीज से अपना पहला मुकाबला हार चुके है.

Cricket News inextlive from Cricket News Desk