दुबई (पीटीआई)। आईसीसी ने शुक्रवार को ताजा टेस्ट टीम रैंकिंग जारी कर दी है। भारत ने अपना पहले नंबर का स्थान गंवा दिया है। विराट सेना की जगह कंगारु टीम अब टॉप पर पहुंच गई। भारत की रैंकिंग में ये बदलाव आईसीसी के नए नियम के चलते हुआ। जिसमें उन्होंने 2016-17 के रिकॉर्ड को सालाना अपडेट से हटा दिया है। इसके चलते भारत अब पहले से तीसरे नंबर पर आ गया। अक्टूबर 2016 के बाद यह पहला मौका है, जब टीम इंडिया टेस्ट रैंकिंग में पहले पायदान से नीचे खिसकी है।

2016-17 का जो डेटा हटाया गया

आईसीसी ने एक बयान में कहा कि भारत इस रैंकिंग में इसलिए गिरा है 2016-17 का जो डेटा हटाया गया है। उस दौरान टीम इंडिया का प्रदर्शन काफी लाजवाब था। उस दौरान भारत ने 12 टेस्ट जीते थे और एक बार हारे थे। मगर अब ये रैंकिंग में रिकॉर्ड नहीं किया जा रहा, इसलिए कोहली एंड टीम को नीचे खिसकना पड़ा। उस अवधि के दौरान ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ भारत ने सभी पांच श्रृंखलाएं जीती थीं। दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया उसी अवधि में भारत के साथ-साथ दक्षिण अफ्रीका से हार गया था।

2019 से काउंट किए गए मैच

रैंकिंग के ताजा अपडेट में मई 2019 से खेले गए टेस्ट मैचों को 100 परसेंट और उससे पहले के दो साल के टेस्ट मैचों को 50 परसेंट काउंट किया गया है। इसके चलते ऑस्ट्रेलिया न केवल टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच गया, बल्कि पहली बार टी 20 इंटरनेशनल सूची में नंबर 1 स्थान पर कब्जा कर लिया, जबकि इंग्लैंड वनडे रैंकिंग में नंबर एक पर है।

भारत तीसरे पायदान पर

टेस्ट रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के अब 116 अंक हैं और उसके बाद न्यूजीलैंड (115) और भारत (114) हैं। वहीं वनडे टीम रैंकिंग में, विश्व चैंपियन इंग्लैंड (127) ने भारत पर अपनी बढ़त छह से आठ अंक तक बढ़ा दी है। भारत से तीन अंक पीछे न्यूजीलैंड तीसरे स्थान पर है। इसके विपरीत, ञ्ज20ढ्ढ टीम रैंकिंग में बहुत सारे बदलाव देखने को मिलते हैं। 2011 में ञ्ज20ढ्ढ रैंकिंग पेश किए जाने के बाद पहली बार ऑस्ट्रेलिया (278) शीर्ष पर है। पाकिस्तान, जो जनवरी 2018 में शीर्ष स्थान पर पहुंचने के लिए न्यूजीलैंड से आगे निकल गया था और फिर वहां 27 महीने टॉप पर रहा। अब 260 अंकों के साथ चौथे स्थान पर हैं। इंग्लैंड 268 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर आ गया है, जबकि भारत एक स्थान ऊपर तीसरे स्थान पर है।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk