हेडली की गवाही जारी

डेविड हेडली की गवाही 12 फरवरी तक निर्धारित है लेकिन बुधवार को आई बाधा के बाद इस गवाही की अवधि को थोड़ा और बढ़ाया जाया जा सकता है। इसके बाद मुंबई आतंकी हमलों के गुनहगार डेविड हेडली की पेशी एक बार फिर शुरू हो गयी है। शिकागो जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए गवाही दे रहे हेडली की तकनीकी गड़बड़ी की वजह से बुधवार को पेशी नहीं हो सकी की थी। हेडली ने अब तक पाकिस्तान के खिलाफ कई अहम सबूत दिए हैं, साथ ही पाकिस्तान में मौजूद आतंकी सरगनाओं की करतूतों का भी पर्दाफाश किया है। उम्मीद है अभी और भी राज उसके जरिए जाहिर होगे। शिकागो जेल से मुंबई की विशेष अदालत में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए गवाही देते हुए हेडली ने बताया था कि उसे मुंबई में रेकी करने और आने-जाने के रास्तों की पड़ताल करने के लिए भेजा गया था।

हेडली के बयान के बाद पाकिस्तान फंसा

पहले दो दिनों की गवाही में हेडली ने उन तमाम राजों को कोर्ट के सामने रखा जिसके बाद पाकिस्तान अपने ही जाल में फंस गया। हेडली ने साफ तौर पर कहा था कि पाकिस्तान की धरती से ही आतंकी वारदातों की साजिश रची जाती है। पाक खुफिया एजेंसी आतंकियों को न केवल लॉजिस्टिक मदद देती है बल्कि अपने फंड का इस्तेमाल लश्कर जैश और हिज्बुल जैसे संगठनों पर करती है। ऐसे में अब वकीलों का कहना है कि इन तथ्यों को पाकिस्तान नकार नहीं सकता है।

inextlive from India News Desk

National News inextlive from India News Desk