कानपुर। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के वैज्ञानिकों की मानें तों उत्तर भारत समेत देश के दूसरे हिस्सों में आज भारी बारिश के आसार नजर आ रहे हैं। जम्मू एवं कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड में जहां मौसम साफ रहेगा। वहीं छत्तीसगढ़ तथा मध्य प्रदेश राज्य के कुछ हिस्से मूसलाधार बारिश से सराबोर रहेंगे। ऑल इंडिया वेदर वार्निंग बुलेटिन के मुताबिक  नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा, ओडिशा, कोंकण और गोवा, छत्तीसगढ़ और तटीय व दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में आज भारी बारिश की संभावना है।

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट,जानें संडे को किन इलाकों में होगी भारी बारिश

केरल में भारी बारिश से हालात काफी बिगड़े

वहीं अगले 24 घंटों तक असम और मेघालय, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, मध्य महाराष्ट्र के अलग-अलग हिस्सों में मौसम का मिजाज बिगड़ेगा रहेगा। पूरे दिन रुक-रुक कर बारिश होने की संभावना है। वहीं विदर्भ, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु और केरल में भी राहत नहीं हैं। यहां भी भारी बारिश के आसार दिख रहे हैं। मध्य, दक्षिण और उत्तर-पश्चिमी अरब सागर के आस-पास स्थितियां अनियंत्रित हो सकती है। बता दें कि इन दिनों केरल में भारी बारिश से हालात काफी बिगड़े हैं। बाढ़ और भूस्खन की चपेट में आने से अब तक 200 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।

बाहर निकलने से पहले जान लें आज भी नहीं है इन इलाकों में राहत, भारी बारिश के आसार

आज शाम है कुछ खास प्लान तो पहले जान लें मौसम का मिजाज, इन राज्यों में जमकर होगी बारिश

 

National News inextlive from India News Desk