कानपुर। उत्तर भारत समेत देश के कई राज्यों में इन दिनों बारिश का कहर है। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के वैज्ञानिकों की मानें तो आने वाले 24 घंटों में काफी तेज बारिश होने के आसार हैं। ऑल इंडिया वेदर वार्निंग बुलेटिन के मुताबिक पूर्वी उत्तर प्रदेश में आज पूरे दिन भारी बारिश की आशंका है। पूरे दिन काले बादल छाए रहेंगे। इसके अलावा यहां तेज गरज के साथ बादल भी फटने की आशंका है। असम और मेघालय में भी बारिश की स्थिति गंभीर रहेगी। वहीं  उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल और सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, पश्चिम उत्तर प्रदेश, उत्तर पूर्व मध्य प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा और केरल में भी सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है।

24 घंटे भारी बारिश की आशंका,उत्तर भारत में मैदान से लेकर पहाड़ तक रहेंगे सराबोर

मछुआरों को इन इलाकों में न जाने की दी सलाह

वैज्ञानिकों के मुताबिक केरल और गुजरात तटों व अंडमान एवं निकोबार और लक्षद्वीप में भी सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है। ऐसे में मछुआरों को सलाह दी जाती है वे इन इलाकों में बिलकुल भी प्रवेश न करें। इसके अलावा देश के बाकी हिस्सों में भी छुटपुट बारिश होगी और मौसम खुशनुमा रहेगा। तापमान में गिरावट होगी। बता दें कि कल भी उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली, हरियाणा में भारी बारिश होने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इन राज्यों के निचले इलाकों में लोगों के घरों में पानी भर गया है। बिहार में तो घर, अस्पताल और स्कूलों में बारिश की वजह से जलभराव हो गया है।कई जगह स्कूल बंद रहे। वहीं कई शहरों में भारी बारिश से हवाई सेवाओं और ट्रेन सेवाओं पर भी असर पड़ा है।

कहीं सामान्य से अधिक बारिश तो कहीं फट सकते हैं बादल, जानें कैसा रहेगा आज का मौसम

रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम चेक करेगा एमडीए

National News inextlive from India News Desk