कानपुर। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के वैज्ञानिकों के मुताबिक आज ओडिशा, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़ और झारखंड में भारी बारिश की संभावना है।हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तर पश्चिम मध्य प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश के कई इलाके भी मूसलाधार बारिश से सराबोर रहेंगे।

रक्षाबंधन में भीगे-भीगे मौसम में बंधेगी राखी,कहीं होगी भारी बारिश तो कहीं सिर्फ बूंदाबांदी

पूर्व और पूर्वोत्तर भारत के इन राज्यों में भारी बारिश
ओडिशा, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, रांची,  पश्चिम बंगाल में मूसलाधार बारिश के आसार हैं। उत्त्र पूर्वी इलाकों में अरुणाचल प्रदेश, असम के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है। नागालैंड,  मणिपुर, मिजोरम, मेघालय, त्रिपुरा में बादल छाए रहेंगे और कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है।

पश्चिम और मध्य भारत में यहां झमाझम बारिश की आशंका
छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्रऔर पू्र्वी राजस्थान के कुछ इलाकों अच्छी बारिश होने की आशंका है।  पश्चिमी राजस्थान और महाराष्ट्र में छुटपुट बारिश होने के साथ मौसम सुहावना रहेगा। वहीं गुजरात में घने काले बादल छाए रहेंगे और कुछ इलाकों में भारी बारिश की संभावना हैं।

रक्षाबंधन में भीगे-भीगे मौसम में बंधेगी राखी,कहीं होगी भारी बारिश तो कहीं सिर्फ बूंदाबांदी

उत्तर भारत में यहां बूंदाबांदी के साथ मौसम सुहावना रहेगा
उत्तर भारत के इलाकों की बात करें तो आज यहां जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तरी राजस्थान के अधिकांश इलाकों में झमाझम बारिश की संभावना है। वहीं पंजाब हरियाणा के और राजस्थान के अधिकांश क्षेत्रों में पूरे दिन बादल छाए रहेंगे। बूंदाबांदी होने के साथ मौसम सुहावना रहेगा।

दक्षिण भारत में कहीं हल्की तो कहीं होगी भारी बारिश

कर्नाटक, महाराष्टर और गोवा के तटीय इलाकों भारी बारिश के आसार है। आंध प्रदेश, केरल और केरल से सटे कर्नाटक के कुछ इलाकों में मूसलाधार बारिश हो सकती है। वहीं  तेलंगाना के अधिकांश इलाकों में बादल छाए रहने के साथ कुछ जगहों पर झमाझम बारिश होगी। तमिलनाडु में भी बूंदाबांदी होने के साथ मौसम खुशनुमा रहेगा।

यूपी-दिल्ली का बुरा हाल, अगले दो दिन तक उत्तर भारत में यहां मूसलाधार बारिश के आसार

उत्तर और मध्य भारत के ये इलाके दो दिन तक बारिश में रहेंगे सराबोर

National News inextlive from India News Desk