कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) की वेदर रिपोर्ट के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान, पूर्वी राजस्थान के कई इलाकों में बहुत तेज बारिश हो सकती है। इसे अलावा हिमाचल प्रदेश, उत्‍तराखंड, दक्षिण पश्चिम राजस्‍थान, मध्‍य प्रदेश, पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों, ओडिशा समेत विदर्भ, मराठवाड़ा, तेलंगाना के तमाम हिस्सों में जोरदार बारिश के आसार है। कोंकण और गोवा, मध्य प्रदेश, गुजरात के कुछ हिस्सों में, दक्षिण राजस्थान, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में भी हल्की से मध्यम बारिश के साथ कहीं कहीं भारी बारिश हो भी हो सकती है।

अरब सागर में तेज हवाओं की रहेगी हलचल
दक्षिण पश्चिम और पश्चिम मध्य अरब सागर में अगले 24 घंटों में 40 से लेकर 60 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। मछुआरों को इन क्षेत्रों में समंदर में न जाने की सलाह दी जाती है।

गरज चमक के साथ बिजली गिरने के आसार
मौसम विभाग की अपडेट के अनुसार असम, मेघालय समेत पूर्वी भारत के ज्‍यादातर राज्‍यों में गरज चमक के साथ बारिश और बिजली गिरने की संभावना है। इसके अलावा बिहार के कुछ हिस्सों, झारखंड, छत्तीसगढ़, मध्य महाराष्ट्र, दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

National News inextlive from India News Desk