कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। India Weather Forecast Today: 6 सिंतबर यानि सोमवार के मौसम को लेकर भारतीय मौसम विज्ञान विभाग का अनुमान है कि दक्षिण-पश्चिम और पश्चिम मध्य अरब सागर के ऊपर तेज हवाएं (40किमी प्रति घंटे से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से) चलने की संभावना है। उत्‍तर मध्‍य बंगाल की खाड़ी और दक्षिण ओडिशा तटों के साथ ही दक्षिण महाराष्ट्र-गोवा तटों के आसपास के क्षेत्रों में मछुआरों को सलाह दी गई हैं कि इस दौरान वो समंदर में ना जाएं।

वेस्‍टर्न यूपी, एमपी और उत्‍तराखंड के कुछ इलाकों में भारी बारिश के आसार
मौसम विभाग की मानें तो दक्षिण छत्तीसगढ़, ओडिशा, मराठवाड़ा, उत्तर कोंकण और गोवा, तटीय आंध्र प्रदेश और तेलंगाना और तटीय कर्नाटक में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना है। जबकि उत्‍तर भारत में पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश, पश्चिमी मध्‍य प्रदेश, उत्‍तराखंड, उत्तरी मध्य महाराष्ट्र, विदर्भ, गुजरात क्षेत्र, आंतरिक कर्नाटक के कुछ इलाकों में भारी बारिश हो सकती है।

साथ ही उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, झारखंड, पश्चिम बंगाल और सिक्किम के अलग-थलग वाले स्थानों में बिजली गिरने की घटनाएं हो सकती हैं।

National News inextlive from India News Desk