सिडनी (आईएएनएस)। भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने खुलासा किया है कि उनके दिवंगत पिता की याद ने उनकी आंखों में आंसू ला दिए। सिराज सिडनी में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट से पहले राष्ट्रगान के दौरान इमोशनल हो गए थे। सिराज का रोने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा। मगर इस भारतीय गेंदबाज के आंसुओं की वजह भावुक कर देने वाली है। भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलिया में उतरने के लगभग एक सप्ताह बाद सिराज ने अपने पिता को 20 नवंबर को खो दिया था और सीमित ओवरों की श्रृंखला से पहले वह क्वारंटाइन में थे।

नहीं जा पाए थे पिता के अंतिम संस्कार पर
तेज गेंदबाज, जो केवल टेस्ट शुरू करने के लिए टीम का हिस्सा थे। उन्हें 17 दिसंबर, को अपने पिता के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए घर लौटने का विकल्प दिया गया था, लेकिन सिराज अगर घर जाते तो उन्हें वापस आने के बाद फिर 15 दिन क्वारंटीन में रहना पड़ता और भारत के लिए वह नहीं खेल पाते। ऐसे में सिराज ने घर न जाने का फैसला किया और नेशनल ड्यूटी को आगे रखा। आज जब वह सिडनी में मैच खेलने उतरे तो उन्हें अपने पिता की याद आ गई।

जाफर और कैफ ने सिराज की तारीफ की
सिराज ने बताया कि, "राष्ट्रगान के दौरान, मैंने सिर्फ अपने पिता को याद किया। इसलिए मैं थोड़ा भावुक हो गया। पिताजी हमेशा मुझे टेस्ट क्रिकेट खेलते देखना चाहते थे। यदि वह जीवित होते, तो उन्होंने मुझे देखा होता।' भारत के पूर्व बल्लेबाज वसीम जाफर और मोहम्मद कैफ दोनों ने सिराज की सराहना की। जाफर ने ट्वीट किया, "भले ही आप पर खुश होने के लिए बहुत कम या कोई भीड़ न हो, लेकिन भारत के लिए खेलने से बेहतर कोई प्रेरणा नहीं है। एक किंवदंती के अनुसार 'आप भीड़ के लिए नहीं खेलते हैं, आप देश के लिए खेलते हैं।" कुछ लोग चाहते हैं कि इस तस्वीर को याद रखें। वहीं कैफ ने लिखा, वह #SirajMohammed हैं और यही उनके लिए राष्ट्रगान का मतलब है।'

Cricket News inextlive from Cricket News Desk