कानपुर। India Post Office Recruitment 2020 : भारतीय डाक ने असम पोस्टल सर्किल में ढेरों वैकेंसियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किए हैं। मालूम हो 9 फरवरी आवेदन करने की आखिरी तारीख है। मालूम हो पिछली बार आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स का स्थानीय भाषा में 10वीं पास होना आवश्यक था। हालांकि इस बार भाषा के मामले में कुछ छूट दी गई है। दरअसल इस बार असमिया ही नहीं, बंगाली और बोडो भाषा में भी 10वीं पास कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं।

अप्लाई करने की तारीख

मालूम हो असम डाक सर्किल जीडीएस में जाॅब के लिए अप्लाई का समय 27 जनवरी से 9 फरवरी तक का है। इसमें कुल 919 पदों पर वैकेंसी निकली है।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : इस जाॅब के लिए 10वीं पास उम्मीदवार की मांग की गई है। 10वीं में कैंडिडेट्स का असमिया, बंगाली और बोडो भाषाओं में से किसी एक में भी पढ़ाई की है तो वो इसके लिए पात्र है।

एज लिमिट : 18 से 40 साल के इच्छुक उम्मीदवार एजुकेशनल क्वालिफिकेशन के साथ जाॅब के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

इस लिंक पर करें अप्लाई : appost.in पर जा कर ऑनलाइन फाॅर्म भर सकते हैं।

National News inextlive from India News Desk