एक अच्छा अवसर है यह

यूएस पैसिफिक कमांड (पीएसीओएम) के कमांडर एडमिरल हैरी बी हैरिस ने प्रशांत एशिया में समुद्री सुरक्षा रणनीति विषय पर आयोजित एक चर्चा के दौरान यह बात कही। उन्होंने यह बात सीनेट सशस्त्र सेवा समिति के सदस्यों से कही। हैरिस ने कहा कि भारत और हमारे मूल्य एवं मानदंड एक से है। ऐसे में मेरा उद्देश्य भारत के साथ संबंध मजबूत करना है। उन्होंने कहा कि डीटीटीआई संबधी कार्य से हमें भारत के साथ संबंध मजबूत करने के जो अवसर मिले हैं। मैं उन अवसरों को लेकर बहुत उत्साहित हूं। बता दें कि डीटीटीआई भारत के साथ साझा रक्षा कार्यक्रम है। जिसमें भारत की सैन्य क्षमता को  मजबूत करने के लिए अमेरिका सहयोग देगा।  

मिलकर काम कर रहा है अमेरिका

वहीं एशिया एवं प्रशांत सुरक्षा मामलों के सहायक रक्षा मंत्री डेविड बी शियर ने कहा कि अमेरिका दक्षिण एशिया विमान वाहक तकनीक साझा करने और डिजाइन तैयार करने में भारतीय नौसेना के साथ मिलकर काम कर रहा है। शियर ने कहा कि अमेरिका-भारत संयुक्त विमान वाहक कार्य समूह (जेएसीडब्ल्यूजी) की पहली औपचारिक बैठक अगस्त में हुई थी। जिसका नेतृत्व भारत के वेस्टर्न फ्लीट के कमांडर इन चीफ वाइस एडमिरल चीमा ने किया था।

International News inextlive from World News Desk