नई दिल्ली (एएनआई)। भारत ने केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार गुरुवार को 15,223 नए कोविड ​​-19 मामलों की सूचना दी। इस तरह से देश में कोरोना वायरस का कुल केसलोड 1,06,10,883 पर पहुंच गया है। देश ने पिछले 24 घंटों में 19,965 मरीजों के डिस्चार्ज और 151 मौतों की जानकारी दी है। देश में कोरोना वायरस से हुई माैत का आंकड़ा 1,52,869 पहुंच गया है।


8,93,47,782 सैंपल की टेस्टिंग की गई
वर्तमान में देश में सक्रिय कोविड संक्रमण 1,92,308 हैं। इनमें से कुछ मरीजों का इलाज अस्पताल और कुछ मरीज होम आइसोलेश में हैं। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के अनुसार, कोविड-19 के लिए 20 जनवरी तक कुल 18,93,47,782 नमूनों का परीक्षण किया गया, जिनमें से बुधवार को 7,80,835 नमूनों का परीक्षण किया गया। भारत में 6,74,835 लोगों को अब तक कोविड वैक्सीन लगी है।

National News inextlive from India News Desk