नई दिल्ली (एएनआई)। भारत ने पिछले 24 घंटों में 37 हजार से अधिक कोविड-19 मामले दर्ज किए हैं। सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों को भेजे गए आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में 37,154 नए कोविड केस दर्ज हुए हैं। वहीं एक दिन में 724 मौतें हुईं हैं। यह लगातार 34वां दिन है जब भारत में कोरोना वायरस के एक लाख से कम नए मामले सामने आए हैं। देश में वर्तमान में 4,50,899 सक्रिय मामले हैं और अब तक कुल 4,08,764 मौतें हुई हैं।

अब तक कुल डिस्चार्ज केस 3,00,14,713 हो गए
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कुल 39,649 लोगों को छुट्टी दी गई है, जिससे अब तक कुल डिस्चार्ज केस 3,00,14,713 हो गए हैं। मंत्रालय ने कहा कि देश में अब तक कुल 37,73,52,501 लोगों को टीका लगाया गया है, जिनमें 12,35,287 लोगों को पिछले 24 घंटों में टीका लगाया गया है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार 11 जुलाई तक 43,23,17,813 नमूनों की कोविड-19 के लिए जांच की जा चुकी है।

National News inextlive from India News Desk