नई दिल्ली (एएनआई)। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि दूसरी लहर देश में समाप्त होती दिख रही है, क्योंकि पिछले 24 घंटों में केवल 53,256 ताजा संक्रमण केस दर्ज हुए हैं जो 88 दिनों के बाद सबसे कम डेली स्पाइक है। देश में पिछले कुछ हफ्तों से कोरोना वायरस के ताजा मामलों में लगातार गिरावट देखी जा रही है। लगातार दूसरे दिन 60 हजार से कम कोरोना वायरस के मामले दर्ज हुए हैं। इसके अलावा पिछले 24 घंटों में कोविड-19 परीक्षणों में गिरावट देखी गई। शनिवार को परीक्षण किए गए 18,11,446 नमूनों की तुलना में कल 13,88,699 नमूनों का परीक्षण किया गया।

अब तक 3,88,135 लोगों की मौत हुई

वहीं पिछले 24 घंटों में 1,422 मौतें और 78,190 ठीक हुए हैं। वर्तमान में भारत में 7,02,887 सक्रिय मामले हैं और कुल संक्रमितों की संख्या 2,99,35,221 हो गई है। कोरोना वायरसा संक्रमण से अब तक 3,88,135 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि ठीक होने वालों की संख्या 2,88,44,199 तक पहुंच गई है।

कुल 39,24,07,782 नमूनों का परीक्षण

देश में रिकवरी रेट 96.36 प्रतिशत है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, 20 जून तक कोविड-19 के लिए कुल 39,24,07,782 नमूनों का परीक्षण किया गया। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 28,00,36,898 वैक्सीन डोज दी जा चुकी हैं।

National News inextlive from India News Desk