नई दिल्ली (आईएएनएस)। Coronavirus In India: भारत में कोरोना वायरस के मामले मंगलवार को 30 हजार से कम दर्ज हुए है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार भारत ने मंगलवार को 29,689 नए कोविड -19 मामले आए हैं जो 132 दिनों में 30,000 से कम दर्ज हुए हैं। इसके पहले 14 मार्च को भारत में 26,291 और 16 मार्च को 28,903 नए मामले दर्ज किए गए थे। वहीं पिछले 24 घंटे में 415 मौतें हुईं। आंकड़ों के मुताबिक अब तक मरने वालों की कुल संख्या 4,21,382 हो गई है।

124 दिन बाद चार लाख से कम एक्टिव केस

इसके अलावा देश में अब 3,08,100 सक्रिय मामले हैं जो 124 दिनों के बाद चार लाख के आंकड़े से कम है। इसमें कुछ मरीज अस्पताल में तो कुछ मरीज होम आइसोलेशन में हैं।

वहीं पिछले 24 घंटों में 42,363 लोगों को अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों से छुट्टी दे दी गई, जिससे अब तक ठीक होने वालों की कुल संख्या 3,06,21,469 हो गई है।

देश में सैंपल टेस्टिंग काफी तेजी से हो रही

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार अब तक कुल 44,19,12,395 कोविड वैक्सीन खुराक दी गई हैं, जिसमें पिछले 24 घंटों में 66,03,112 शामिल हैं। देश में सैंपल टेस्टिंग काफी तेजी से हो रही है। 26 जुलाई तक जांचे गए नमूनों की कुल संख्या 45,91,64,121 हो गई है। इसमें सोमवार को जांचे गए 17,20,110 नमूने शामिल हैं।

National News inextlive from India News Desk