नई दिल्ली (आईएएनएस)। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में देश में 60,461 नए मामले दर्ज किए गए हैं। यह आंकड़ें 29 मार्च के बाद से सबसे कम हैं। यह लगातार आठवां दिन है जब भारत में एक लाख से कम कोविड मामले सामने आए हैं। 14 जून को, भारत में 70,421 मामले दर्ज किए गए। भारत में कोविड-19 मामलों की कुल संख्या अब 2,95,70,871 पहुंच गई है। वहीं वायरस के कारण 2,726 मौतें हुई हैं। इस तरह से देश में कोरोना वायरस के कारण अब तक करीब 3,77,031 मौतें हुई हैं।

देश में वर्तमान में 9,13,378 सक्रिय मामले

वहीं सक्रिय मामले 10 लाख से नीचे आ गए हैं। देश में वर्तमान में 9,13,378 सक्रिय मामले हैं। इनमें से कुछ लोग अस्पताल में तो कुछ लोग होम आइसोलेशन में अपना मेडिकल ट्रीटमेंट करा रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कुल 1,17,525 लोगों को छुट्टी दी गई है, जिससे अब तक कुल 2,82,80,472 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं।

17,51,358 का टेस्ट सोमवार को किया गया

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में अब तक कुल 25,90,44,072 लोगों को टीका लगाया गया है, जिनमें पिछले 24 घंटों में 39,27,154 लोगों को टीका लगाया गया है। आईसीएमआर के अनुसार, कोविड-19 के लिए 14 जून तक 38,13,75,984 नमूनों का परीक्षण किया गया है। इनमें से 17,51,358 नमूनों का परीक्षण सोमवार को किया गया है।

National News inextlive from India News Desk