नई दिल्ली (एएनआई)। Canada VS India : भारत ने मंगलवार को कनाडा में खालिस्तान टाइगर फोर्स के प्रमुख हरदीप सिंह निज्जर की माैत के मामले में भारत सरकार की संलिप्तता के संबंध में कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के आरोपों को खारिज कर दिया। एक बयान में विदेश मंत्रालय (एमईए) ने आरोपों को 'बेतुका' और 'प्रेरित' बताया। विदेश मंत्रालय ने एक आधिकारिक बयान में कहा, हमने उनकी संसद में कनाडाई प्रधानमंत्री के बयान को देखा है और उनके विदेश मंत्री के बयान को भी खारिज कर दिया है।' इस तरह के निराधार आरोप खालिस्तानी आतंकवादियों और चरमपंथियों से ध्यान हटाने की कोशिश करते हैं, जिन्हें कनाडा में आश्रय दिया गया है और जो भारत की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता के लिए खतरा बने हुए हैं। इस मामले पर कनाडाई सरकार की निष्क्रियता लंबे समय से और निरंतर चिंता का विषय रही है।

प्रभावी कानूनी एक्शन लेने का आग्रह

विज्ञप्ति में कहा गया है कि कनाडाई राजनीतिक हस्तियों ने खुले तौर पर ऐसे तत्वों के प्रति सहानुभूति व्यक्त की है और जो चिंता का विषय है। कनाडा में हत्या, मानव तस्करी और संगठित अपराध सहित कई अवैध गतिविधियों को दी गई जगह कोई नई बात नहीं है। भारत ने सरकार को ऐसे घटनाक्रम से जोड़ने के किसी भी प्रयास को दृढ़ता से खारिज कर दिया है। विदेश मंत्रालय ने कहा, हम कनाडा सरकार से अपनी धरती से सक्रिय सभी भारत विरोधी तत्वों के खिलाफ त्वरित और प्रभावी कानूनी एक्शन लेने का आग्रह करते हैं।

गुरुद्वारे के बाहर गोली मार दी गई थी

सीबीसी न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सोमवार को कनाडा में खालिस्तान टाइगर फोर्स के प्रमुख हरदीप सिंह निज्जर की घातक गोलीबारी के पीछे भारत सरकार पर आरोप लगाया। हरदीप सिंह निज्जर, जो भारत में वांछित था, को 18 जून को कनाडा के सरे, ब्रिटिश कोलंबिया में एक पार्किंग क्षेत्र में एक गुरुद्वारे के बाहर गोली मार दी गई थी। बतादें कि पंजाब के जालंधर के भारसिंहपुर गांव का रहने वाला निज्जर सरे में रहता था और उसे राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने भगोड़ा घोषित कर दिया था।

International News inextlive from World News Desk