पाक पार्लियामेंट में अफजल गुरु को फांसी देने के मसले पर निंदा प्रस्ताव पारित करने के मुद्दे पर भारत ने कड़ा एतराज जताया है. फ्राइडे को पार्लियामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पास किया गया. यह प्रस्ताव सबकी सहमति से पारित किया गया. इसके बाद इंडिया ने पाक को कड़ी चेतावनी दी है.

इससे पहले, पाकिस्तान के दखल को लेकर लोकसभा में हंगामा हुआ. पार्लियामेंट अटैक के दोषी रह चुके अफजल गुरु पर पाकिस्तान की दखल पर बीजेपी ने पार्लियामेंट के दोनों सदनों में स्थगन प्रस्ताव दिया.

 

हरकतों से बाज आए पाक

अध्यक्ष मीरा कुमार ने इस संदर्भ में प्रस्ताव पेश करते हुए कहा कि यह सदन इंडिया के अंदरूनी मामलों में हस्तक्षेप को अस्वीकार करता है और पाकिस्तान की नेशनल असेम्बली से कहता है कि वह उग्रवादी और आतंकी तत्वों को समर्थन करने वाले ऐसे कृत्यों से बाज आए.

प्रस्ताव में कहा गया कि यह सदन दोहराता है कि पाकिस्तान के अवैध कब्जे वाले पीओक सहित पूरा जम्मू कश्मीर राज्य इंडिया का अभिन्न अंग है और हमेशा रहेगा.

National News inextlive from India News Desk