नई दिल्ली (एएनआई)। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (MoHFW) ने शुक्रवार को कहा कि पिछले 24 घंटों में देश में 13,193 नए कोविड-19 मामले और 97 मौतें हुई हैं। इस तरह से देश में कोरोना केसेज का आकंड़ा 1,09,63,394 पहुंच गया है। हालांकि इनमें करीब 1,06,67,741 मरीज ठीक हो चुके हैं। इस समय सिर्फ 1,39,542 ही सक्रिय मामले हैं। इन सक्रिय मामलों में कुछ का अस्पताल में तो कुछ का होम आइसोलेशन में उपचार हो रहा है। इसके अलावा पिछले 24 घंटों में वायरस के कारण 97 और लोगों की जान जाने के साथ मरने वालों की संख्या 1,56,111 हो गई है।

देश में सैंपल टेस्टिंग लगातार हो रही
कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए देश में सैंपल टेस्टिंग लगातार हो रही है। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के अनुसार, गुरुवार तक जांचे गए नमूनों की कुल संख्या 20,94,74,862 है। ICMR ने यह भी कहा कि 18 फरवरी को 7,71,071 नमूनों का परीक्षण किया गया है। वहीं कोरोना वायरस टीकाकरण अभियान जारी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, गुरुवार शाम तक 2,10,809 सेशन के माध्यम से 98,46,523 वैक्सीन खुराक दी गई है। मंत्रालय ने कहा कि देश में कोविड ​​-19 टीकाकरण प्राप्त करने के बाद कुल 40 लोग अस्पताल में भर्ती हुए हैं और 32 लोगों की मौत हुई है।

National News inextlive from India News Desk