नई दिल्ली (एएनआई)। भारत में बुधवार को एक बार फिर कोरोना वायरस मामलों में इजाफा हुआ है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि पिछले 24 घंटों में 14,989 नए कोरोना वायरस मामले सामने आए हैं। इसके अलावा 98 मौतें हुई हैं। वहीं एक दिन में 13,123 मरीज रिकवर हुए हैं। इन नए मामलों के साथ देश में अब तक 1,11,39,516 लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं। 1,57,346 लोगों की माैत हो चुकी है और 1,08,12,044 लोग ठीक हो चुके हैं।


वर्तमान में 1,70,126 सक्रिय मामले
वहीं सक्रिय मामलों पर नजर डालें तो वर्तमान में 1,70,126 सक्रिय मामले हैं। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के अनुसार, कोरोना वायरस के लिए मंगलवार तक 21,84,03,277 नमूनों का परीक्षण किया गया है, जिसमें पिछले 24 घंटों में 7,85,220 शामिल हैं। वर्तमान में देशव्यापी टीकाकरण अभियान का दूसरा दौर चल रहा है। इसके तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन सहित कई राष्ट्रीय नेताओं ने कोविड-19 वैक्सीन की पहली खुराक प्राप्त की है।

National News inextlive from India News Desk