नई दिल्ली (आईएएनएस)। देश में कोरोना वायरस के मामले एक दिन में 14,256 दर्ज हुए हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि पिछले 24 घंटों में कोरोना के नए मामलों के साथ देश में संक्रमितों की संख्या 1,06,39,684 हो गई है। पिछले 16 दिनों से, देश में 20,000 से कम दैनिक नए संक्रमण दर्ज किए जा रहे हैं। 19 जनवरी को, भारत ने 10,064 नए कोरोनोवायरस संक्रमणों की सूचना दी थी, जो सात महीनों में एक दिन का सबसे कम स्पाइक था। देश ने पिछले साल 6 जून को 10,000 से अधिक मामले दर्ज किए थे। वहीं स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि 152 मौतों के साथ, भारत में अब तक हुई माैतों का आंकड़ा 1,53,184 था।


ठीक होने वालों की संख्या में भी इजाफा हो गया
हालांकि स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में ठीक होने वालों की संख्या में भी इजाफा हो गया है। अब तक 10,300,838 लोग ठीक हो चुके हैं और वर्तमान में 1,85,662 सक्रिय मामले हैं। इनमें से कुछ का इलाज अस्पताल में तो कुछ लोग होम आइसोलेशन में हो रहा है। देश में रिकवरी रेट 96.82 प्रतिशत हो गया है जबकि डेथ रेट 1.44 प्रतिशत पहुंच रहा है। दैनिक नए मामलों में से लगभग 84 प्रतिशत आठ राज्यों - केरल, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, छत्तीसगढ़, गुजरात, पश्चिम बंगाल और मध्य प्रदेश से रिपोर्ट किए जाते हैं। देश भर में16 जनवरी को देशव्यापी टीकाकरण अभियान शुरू हुआ। अब तक 12,72,097 लोगों को कोराेना वैक्सीन लगाई गई है।

National News inextlive from India News Desk