नई दिल्ली (एएनआई)। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि पिछले 24 घंटों में भारत में 15,510 नए कोविड -19 मामले और 106 मौतें हुईं। इसके साथ, देश में दर्ज किए गए अब तक मामलों की कुल संख्या 1,10,96,731 हो गई है। इसमें 1,68,627 सक्रिय मामले और 1,07,86,457 रिकवरी केस भी शामिल है। वहीं कोरोना वायरस से अब तक मरने वालों की संख्या 1,57,157 है। आईसीएमआर के अनुसार, 28 फरवरी तक कोविड-19 के लिए कुल 21,68,58,774 नमूनों का परीक्षण किया गया है। इनमें से रविवार को 6,27,668 नमूनों का परीक्षण किया गया।


अब तक 1,43,01,266 को लगा टीका
देश में अब तक 1,43,01,266 को कोविड-19 वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को जैव प्रौद्योगिकी फर्म भारत बायोटेक और इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च द्वारा विकसित स्वदेशी कोरोना वायरस वैक्सीन कोवैक्सिन की पहला डोज लगवाया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) दिल्ली में कोविड-19 वैक्सीन लगी।

National News inextlive from India News Desk