नई दिल्ली (एएनआई)। देश में कोरोना वायरस के नए मामलों में एक बार फिर इजाफा देखने को मिल रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत ने पिछले 24 घंटों में 17,407 नए कोविड-19 मामलों की वृद्धि देखी है। इसके अलावा 89 मौतें दर्ज की गईं। वहीं इस दाैरान 14,031 मरीज ठीक हुए हैं। एक दिन में इन नए मामलों के साथ देश में कोरोना वायरस के कुल संक्रमितों का आंकड़ा 1,011,26,075 पहुंच गया है। वहीं अब तक भारत में 1,57,435 लोगों की इस वायरस की वजह से माैत हो गई।

सबसे ज्यादा सक्रिय मामले महाराष्ट्र में
हालांकि इन कुल संक्रमित मामलों में अब तक 1,11,39,516 लोग ठीक हो चुके हैं। वर्तमान में, 1,73,413 सक्रिय कोरोना वायरस मामले हैं। इनमें से कुछ मरीज अस्पताल तो कुछ होम आइसोलेशन में हैं। 83,556 सक्रिय कोरोना वायरस संक्रमणों के साथ, महाराष्ट्र में देश में सबसे अधिक मामले हैं। केरल में 46,288 सक्रिय मामले हैं। बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय के 4 मार्च तक के आंकड़ों के अनुसार, भारत में अब तक कोविड-19 के खिलाफ कुल 1,66,16,048 लोगों को टीका लगाया गया है।

National News inextlive from India News Desk