नई दिल्ली (एएनआई)। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने साेमवार को सूचित किया है कि भारत ने पिछले 24 घंटों में 25,072 नए कोविड-19 मामले दर्ज किए हैं। यह मामले 160 दिनों में सबसे कम है। इस तरह से देश में कोरोना वायरास के मामले बढ़कर 3,24,49,306 हो गए हैं वहीं नेशनल रिवकरी रेट बढ़कर 97.63 प्रतिशत हो गई है, जो मार्च 2020 के बाद सबसे अधिक है। इस तरह से पिछले 24 घंटों में 44,157 नई रिकवरी के साथ, अब रिकवरी टैली 3,16,80,626 हो गई है।

सक्रिय कोरोना वायरस के मामले घटकर 3,33,924 हो गए

इसके अलावा सक्रिय कोरोना वायरस के मामले घटकर 3,33,924 हो गए हैं, जो 155 दिनों में सबसे कम हैं जिसमें कुल संक्रमणों का 1.03 प्रतिशत शामिल है, जो मार्च 2020 के बाद सबसे कम है। वहीं 389 नए लोगों की मौत के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,34,756 हो गई।

58,25,49,595 लोगों को कोविड-19 टीका लगाया गया है

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के अनुसार, देश में अब तक हुए कुल टेस्ट 50,75,51,399 में रविवार को 12,95,160 टेस्ट हुए। वहीं अब तक कुल 58,25,49,595 लोगों को कोविड-19 टीका लगाया गया है। इसमें पिछले 24 घंटों में 7,95,543 खुराक दी गई हैं।

National News inextlive from India News Desk