नई दिल्ली (एएनआई)। देश में कोरोना वायरस मामलों में आज मंगलवार को बड़ी गिरावट दर्ज हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों में 30,093 नए कोविड-19 मामले दर्ज हुए हैं। भारत ने पिछले 125 दिनों में सबसे कम दैनिक सकारात्मक मामले दर्ज किए। पिछले 24 घंटों में सामने आए नए मामलों के साथ देश में अब तक 3,11,74,322 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं। इसके अलावा पिछले 24 घंटों में 374 नई माैतों के साथ कोविड-19 की मौत का आंकड़ा बढ़कर 4,14,482 हो गया।

एक दिन में 45,254 मरीज हुए ठीक

वहीं 97.37 प्रतिशत की बढ़ी हुई रिकवरी दर के साथ भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 से 45,254 केस रिकवर हुए हैं। इस तरह से रिकवरी टैली 3,03,53,710 हो गई।

इसके साथ ही सक्रिय मामले और घटकर 4,06,130 हो गए हैं, जो 117 दिनों में सबसे कम है। सक्रिय मामलों कुछ मरीज अस्पताल तो कुछ होम आइसोलेशन में हैं। कोरोना वायरस के मामलों का पता लगाने के लिए देश में सैंपल टेस्टिंग काफी तेजी से की जा रही है।

44.73 करोड़ नमूनों का परीक्षण

अब तक देश में करीब 44.73 करोड़ नमूनों का परीक्षण किया गया है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, 19 जुलाई तक कुल 44,73,41,133 नमूनों का परीक्षण किया गया, जिनमें से कल 17,92,336 नमूनों का परीक्षण किया गया। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत प्रशासित कोविड-19 वैक्सीन खुराक की कुल संख्या 41,18,46,401 तक पहुंच गई है।

National News inextlive from India News Desk