कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारत में कोरोना वायरस को लेकर एक अच्छी खबर है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा हर दिन दर्ज हो रहे आंकड़ों के मुताबिक बीते कई दिनों से कोरोना वायरस की दूसरी लहर में दैनिक मामले तेजी से कम होते दिख रहे हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई के ट्वीट के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटों में 34,703 नए कोविड मामले सामने आए हैं। करीब 111 दिनों में यह सबसे कम आंकड़े दर्ज हुए हैं। नए मामलों में कमी से सक्रिय मामले भी तेजी से कम हो रहे हैं। भारत में एक्टिव केस लोड घटकर 4,64,357 रह गया है, जो 101 दिनों में सबसे कम है। इन सक्रिय मामलों में कुछ मरीज होम आइसोलेशन में हैं तो कुछ मरीज अस्पताल में अपना उपचार करा रहे हैं।

रिकवरी रेट बढ़कर 97.17 प्रतिशत पहुंच गया

पिछले 24 घंटों के दौरान ठीक होने वाले 51,864 रोगियों सहित देश में अब तक कुल ठीक होने वालों की संख्या 2,97,52,294 हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार रिकवरी रेट बढ़कर 97.17 प्रतिशत पहुंच गया है। कोरोना वायरस मामलों पर काबू पाने के लिए देश में टेस्टिंग भी काफी तेजी से चल रही है। अब तक कुल 42.14 करोड़ परीक्षण किए जा चुके हैं।

5 जुलाई तक 42,14,24,881 सैंपल टेस्टिंग

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, 5 जुलाई तक 42,14,24,881 सैंपल टेस्टिंग हुई है। इसमें कल टेस्ट किए गए 16,47,424 सैंपल शामिल हैं। वहीं भारत ने इस साल 16 जनवरी को अपना कोविड-19 टीकाकरण अभियान शुरू किया। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 35.75 करोड़ टीके की खुराक दी जा चुकी है

National News inextlive from India News Desk