नई दिल्ली (एएनआई)। भारत में कोरोना वायरस के मामलाें में आज फिर इजाफा हुआ है। शुक्रवार को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय को सूचित किया कि पिछले 24 घंटों में कोविड​​​​-19 के 36,571 नए मामले दर्ज हुए है। नए मामलों के साथ ही भारत में संक्रमितों की संख्या 32,358,829 तक पहुंच गई है। पिछले 24 घंटाें में 540 लोगों की मौत हुई है। इस तरह से भारत में मृतकों का आंकड़ा 433,589 हो गया है। हालांकि इस बीच राहत भरी खबर ये है कि भारत में कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 3,63,605 हो गई है, जो कि 150 दिनों में सबसे कम है। इसमें कुछ लोग अस्पताल में तो कुछ लोग होम आइसोलेशन में हैं।

पिछले 24 घंटों में 36,555 लोग हुए ठीक
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 36,555 लोगों के स्वस्थ होने की संख्या में वृद्धि हुई है। इस तरह से देश में कोरोना वायरस से ठीक होने वालों की संख्या 3,15,61,635 हो गई है। रिकवरी रेट भी मार्च 2020 के बाद सबसे ज्यादा है। वर्तमान में रिकवरी रेट 97.54 फीसदी है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, 19 अगस्त तक परीक्षण किए गए नमूनों की कुल संख्या 50,26,99,702 है, जिसमें कल परीक्षण किए गए 18,86,271 नमूनों का परीक्षण किया गया था। अब तक, पूरे भारत में वैक्सीन की 57,22,81,488 खुराकें दी जा चुकी हैं, जिसमें पिछले 24 घंटों में 54,71,282 खुराकें दी गई हैं।

National News inextlive from India News Desk