नई दिल्ली (एएनआई)। देश में कोरोना वायरस के मामलों में एक बार फिर आज बड़ा उछाल देखने को मिला है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, भारत ने बुधवार को 24 घंटे में 42,625 नए कोविड​​​​-19 मामले, 36,668 ठीक होने और 562 मौतों की सूचना दी। मंगलवार से दैनिक संक्रमण में 12,076 मामलों की वृद्धि दर्ज की गई क्योंकि कल 30,549 नए मामले सामने आए थे। इस तरह से देश में अब तक कुल संक्रमण मामलों की संख्या 3,17,69,132 तक पहुंच गई है, जिसमें 3,09,33,022 डिस्चार्ज और 4,25,757 मौतें शामिल हैं।


सक्रिय मामलों की संख्या 4,10,353 हो गई
इसके अलावा देश में सक्रिय मामलों की संख्या 4,10,353 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार इनमें से कुछ मरीजों का उपचार अस्पताल में तो कुछ का होम आइसोलेशन में हो रहा है। वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, अब तक कोविड-19 के लिए कुल 47,31,42,307 नमूनों का परीक्षण किया गया है, जिनमें से पिछले 24 घंटों में 18,47,518 नमूनों का परीक्षण किया गया। देश में अब तक प्रशासित कोविड वैक्सीन खुराक की संचयी संख्या 48,52,86,570 तक पहुंच गई है, जिसमें से पिछले 24 घंटों में 62,53,741 खुराक दी गई हैं।

National News inextlive from India News Desk