नई दिल्ली (एएनआई)। देश में कोरोना वायरस के मामलाें में आज सोमवार को एक बड़ी गिरावट दर्ज हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि भारत ने पिछले 24 घंटों में 8,309 नए कोविड ​​​​-19 मामले और 236 मौतें दर्ज की हैं। केरल में पिछले 24 घंटों में 159 मौतें हुईं है। इसके बाद महाराष्ट्र में (33) और पश्चिम बंगाल में (12) लोगों की माैत हुई है। 236 नई मौतों के साथ, देश में कोरोना वायरस की वजह से मरने वालों की संख्या 4,68,790 हो गई है। वहीं देश में एक्टिव केसलोड अब 1,03,859 पर पहुंच गया है, जो पिछले 544 दिनों में सबसे कम है। एक्टिव केस में केरल में सबसे अधिक 47,652 सक्रिय मामले हैं, इसके बाद महाराष्ट्र (11,863) और तमिलनाडु (8,337) हैं।
देश में ठीक होने की दर 98.34 प्रतिशत
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में सक्रिय मामले कुल मामलों के एक प्रतिशत से भी कम हैं, जो वर्तमान में 0.30 प्रतिशत है जो पिछले साल मार्च के बाद सबसे कम है।वहीं पिछले 24 घंटों में 9,905 लोगों के वायरस से ठीक होने के साथ, देश में ठीक होने की दर 98.34 प्रतिशत है जो पिछले साल मार्च के बाद से सबसे अधिक है। वहीं अब तक 3,40,08,183 लोग ठीक हो चुके हैं। पिछले 56 दिनों से दैनिक सकारात्मकता दर 1.09 प्रतिशत बताई गई है, जो दो प्रतिशत से कम है, जबकि साप्ताहिक सकारात्मकता दर 0.85 प्रतिशत पिछले 15 दिनों से एक प्रतिशत से भी कम है। इस बीच, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देश भर में 122.41 करोड़ से अधिक कोविड-19 वैक्सीन खुराक दी जा चुकी हैं।

National News inextlive from India News Desk