कलबुर्गी (एएनआई)बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस से भारत में 76 वर्षीय एक बुजुर्ग की मौत हो गई है। रिपोर्ट के मुताबिक जांच में वे कोरोना वायरस पाॅजिटिव थे। स्वास्थ्य आयुक्त बी श्रीरामलु ने कहा कि कलबुर्गी में 76 साल के एक व्यक्ति की मौत हो गई। वे कोविड-19 के संदिग्ध मरीज थे। जांच में वे कोविड-19 पाॅजिटिव थे। उन्होंने किन लोगों से संपर्क किया था, ऐसे लोगों की जांच और नियम के मुताबिक कदम उठाए जा रहे हैं। तेलंगाना सरकार को भी सूचना दे दी गई है क्योंकि वे वहां एक अस्पताल में वे ईलाज के लिए गए थे।

हाल के जांच में हुई थी कोरोना की पुष्टि

डाॅक्टरों ने उन्हें कोरोना वायरस का संदिग्ध पाया था। लेकिन हाल ही की जांच में उनके इस वायरस से संकमण की पुष्टि हो गई थी। इस बीमारी की सबसे पहली जानकारी पिछले साल दिसंबर के महीने में चीन के वुहान शहर से मिली थी। अब यह 100 से ज्यादा देशों में फैल चुकी है। दुनियाभर में इस बीमारी से 1,20,000 से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। भारत में कोरोना से अब तक 73 लोगों के संक्रमित होने की रिपोर्ट है।

भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने की पुष्टि

भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी 76 वर्षीय बुजुर्ग की मौत की पुष्टि की है जो जांच में कोविड-19 पाॅजिटिव पाया गया था। साथ ही स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह भी कहा है कि वे दूसरी और भी बीमारियों से ग्रस्त थे। तेलंगाना के पब्लिक हेल्थ डाइरेक्टर डाॅ. श्रीनिवास ने कहा कि कर्नाटक सरकार की सूचना के बाद उन्होंने अस्पताल की पहचान कर ली है, जहां 76 वर्षीय बुजुर्ग ने अपना उपचार कराया था। राज्य का स्वास्थ्य विभाग जरूरी कदम उठा रहा है। यह जांच की जा रही है कि उपचार के दौरान उनकी किन लोगों से मुलाकात हुई थी ताकि जरूरी सावधानी बरती जा सके।

National News inextlive from India News Desk