नई दिल्ली (पीटीआई / एएनआई)। देश में कोरोना वायरस का कहर काफी तेजी से बढ़ रहा है। यहां दैनिक नए मामलों में हर अगले दिन एक बड़ी उछाल देखने को मिल रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि पिछले 24 घंटे में 2,34,692 मामले दर्ज हुए हैं और 1,341 लोगों की माैत हुई है। एक साथ इतनी बड़ी संख्या में दर्ज हुए नए मामलों से देश में संक्रमितों की संख्या 1,45,26,609 पहुंच गई है। वहीं मरने वालों की संख्या 1,75,649 हो गई है।


सक्रिय मामलों की संख्या 16 लाख से अधिक
लगातार 38 वें दिन लगातार वृद्धि दर्ज करते हुए,देश में सक्रिय कोरोना वायरस मामलों की संख्या 16 लाख से अधिक हो गई है। इस समय सक्रिय कोविड-19 मामलों की संख्या 16,79,740 है। देश में रिकवरी रेट नीचे गिरकर 87.23 फीसदी हो गया है। वहीं डेथ रेट 1.21 फीसदी है। इस महामारी की चपेट में आए करीब 1,26,71,220 लोग ठीक हो चुके हैं।


26,49,72,022 नमूनों का परीक्षण किया गया
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के अनुसार, शुक्रवार को 14,95,397 नमूनों का परीक्षण किया गया। वहीं 16 अप्रैल तक देश भर में 26,49,72,022 नमूनों का परीक्षण किया गया है। इस बीच, देश में कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण अभियान काफी तेजी से चल रहा है। भारत में अब तक करीब 11,99,37,641 को कोरोना की वैक्सीन लग चुकी है।
भारत के पास अब तीन कोरोना वैक्सीन हो गई
ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने बीते सोमवार को देश में फैली वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के खिलाफ रूसी स्पुतनिक वी वैक्सीन के इस्तेमाल को मंजूरी दे दी। इस तरह से अब भारत के पास कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण कार्यक्रम के लिए कोविशिल्ड, कोवाक्सिन और स्पुतनिक वी के तीन टीके हैं। 45 साल से ऊपर के लोगों का टीकाकरण हो रहा है।

National News inextlive from India News Desk