हार का नहीं पड़ा असर
पहला टेस्ट ड्रॉ होने के बाद भारत ने लॉर्ड्स में दूसरा टेस्ट जीता था, लेकिन तीसरे टेस्ट में उसे शिकस्त मिली थी. इस हार के बावजूद महेंद्र सिंह धौनी की टीम ने 102 रेटिंग अंकों के साथ अपना चौथा स्थान बरकरार रखा है. भारत और इंग्लैंड (100 अंक के साथ पांचवें स्थान पर) की रैंकिंग काफी हद तक श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज पर भी निर्भर करेगी, जिसकी शुरुआत छह अगस्त से गॉल में होगी. पाकिस्तान फिलहाल 103 रेटिंग अंक लेकर तीसरे स्थान पर है, जबकि श्रीलंका 95 अंकों के साथ छठे नंबर पर है.

रैंकिंग की छिड़ेगी जंग
टेस्ट रैंकिंग को लेकर आने वाले कुछ दिनों में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं. इंडिया अगर बाकी बचे दो टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन करता है और पाकिस्तान, श्रीलंका के अगेंस्ट सीरीज गंवा देता है, तो रैंकिंग लिस्ट में इंडिया को फायदा होना तय है. इसके साथ ही पाकिस्तान अगर सीरीज हारता है तो वह छठे स्थान पर खिसक जायेगा. इस बीच साउथ अफ्रीका 9 अगस्त से जब हरारे में एकमात्र टेस्ट में जिंबाब्वे का सामना करेगा तो उसकी नजरें नंबर 1 पर अपनी जगह बरकरार रखने पर टिकी होगी.

Hindi News from Cricket News Desk

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk