नई दिल्ली (रायटर)। कोरोना वायरस संकट की वजह से बीते 3 महीने से बंद शॉपिंग मॉल, रेस्तरां और पूजा स्थल आगामी 8 जून से खुलने जा रहे हैं। कोरोना वायरस की वजह से लड़खड़ाती अर्थव्यवस्था को संभालने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार मार्च में लगाए गए लाॅकडाउन को अब खत्म करने जा रही है। इससे इन जगहों पर लोगों की भीड़ भी होने की संभावना है। हालांकि प्रशासन ने इससे निपटने की तैयारियां कर ली हैं क्योंकि इस समय काफी तेजी से कोरोना वायरस के मामले सामने आ रहे हैं।

मास्क पहनने पर ही होटलों में मिलेगी एंट्री

होटल में एंट्री करने वाले मेहमानों का फीवर चेक किया जाएगा। हर समय मास्क अनिवार्य होंगे। इसके अलावा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए रेस्तरां को उसी हिसाब से टेबल सेट करना होगा। इस संबंध में नेशनल रेस्तरां एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष अनुराग कटियार ने कहा कि भोजन को सुरक्षित बनाने की जरूरत है, लेकिन लोगों के बीच दूरी बनाए रखने के लिए बैठने की क्षमता को कम करने जैसे प्रतिबंधों को बनाए रखना मुश्किल होगा। इसलिए बहुत कम रेस्तरां 8 जून को खोलने की योजना है।

जल छिड़कने या मूर्तियों को छूने पर बैन

पूजा स्थलों में, लोगों को प्रवेश करने से पहले अपने हाथ और पैर धोने के लिए कहा जाएगा। इसके अलावा मंदिरों में प्रसाद वितरण या पवित्र जल छिड़कने या मूर्तियों को छूने पर पाबंदी होगी। दक्षिणी भारत में बड़े, धनी तिरुपति मंदिर ट्रस्ट संगठन के कार्यकारी निदेशक अनिल सिंघल ने कहा कि मंदिर में लिमिटेड भक्तों को एंट्री मिलेगी। कर्मचारी सेफ्टी सूट पहनेंगे। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि भारत में अब तक कोरोना के 226,770 मामले सामने आ चुके हैं। कोरोना वायरस की वजह से करीब 6,348 मौतों की माैत हो गई है।

National News inextlive from India News Desk