युद्ध के लिए तैयार रहे भारत

इंटीग्रेटेड डिफेंस स्टाफ प्रमुख एयर मार्शल पीपी रेड्डी ने सोमवार को चीन और पाकिस्तान की नजदीकी का हवाला देते हुए कहा कि भारत दो परमाणु हथियारों से लैस पड़ोसी देशों के कठिन हालात से घिरा है. इसलिए भारत को दोनों मोर्चों पर युद्ध के लिए तैयार रहना चाहिए. गौरतलब है कि एयर मार्शल रेड्डी एसोचैम की ओर से आयोजित एयरोस्पेस, रक्षा और देश की आंतरिक सुरक्षा पर आयोजित सेमिनार में बोलल रहे थे. रेड्डी ने कहा कि ख्रासकर धर्म के नाम पर आतंकवाद के साए से देश के उत्तर और पश्चिम के क्षेत्रों में अधिक सावधान रहने की जरूरत है.

चीन-पाक की नजदीकी है खतरे की घंटी

इस सेमिनार मे एयर मार्शल रेड्डी ने कहा कि चीन और पाकिस्तान के बीच नजदीकी बढ़ती जा रही है. चीन पाकिस्तान को हर संभव मदद दे रहा है और यह बात हमारे सुरक्षा वातावरण के लिए गंभीर मुद्दा है. रेड्डी ने कहा भारत को एक बड़े विध्वंस और दो मोर्चों पर लड़ने के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए. इसके साथ ही रेड्डी ने कहा भारत का पुराना दोस्त और सपोर्टर रूस अब बुरे आर्थिक दौर से गुजर रहा है. वह यूक्रेन के संकट और कच्चे तेल के दामों में भारी कमी से परेशान है. इसी बीच चीन और मजबूत हो रहा है और अमेरिका भी चीन से नजदीकी रिश्ते चाहता है.

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk