टीम इंडिया के बैट्समैन की खराब फार्म नागपुर में भी जारी रही. जेम्स एंडरसन ने मैच के दूसरे दिन आखिरी सेशन में 3 विकेट चटकाकर टीम इंडिया को मुसीबत में डाल दिया. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 4 विकेट पर 87 रन बना लिए थे. उस समय क्रीज पर धोनी और विराट कोहली मौजूद हैं.

Sachin

Sachin Tendulkar bowled out by James Anderson

सचिन और सहवाग हुए बोल्ड

इस सीरीज में खराब फार्म में चल रहे सहवाग और सचिन तेंदुलकर को एंडरसन ने बोल्ड किया. सहवाग पहले ओवर की तीसरी गेंद पर बोल्ड हो गए. उस समय उन्होंने खाता भी नहीं खोला था. जबकि सचिन भी 2 रन बनाकर एंडरसन की गेंद पर बोल्ड हुए.

Pujara

Ian Bell takes catch off Cheteshwar Pujara

पुजारा और गंभीर भी बेअसर

शानदार फार्म में चल रहे चेतेश्वर पुजारा भी कुछ कमाल नहीं कर पाए. उन्हें ऑफ स्िपनर ग्रीम स्वान ने इयान बेल के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेजा. पुजारा ने 26 रन बनाए. गंभीर भी अपनी इनिंग को बड़े स्कोर में कनवर्ट नहीं कर पाए. गंभीर को एंडरसन ने प्रायर के हाथों विकेट के पीछे कैच कराया. गंभीर ने 37 रन बनाए.

Piyush

Piyush Chawla finished with four wickets

चावला ने लिए 4 विकेट

नागपुर टेस्ट के पहले दिन 139 रन पर 5 विकेट झटकने के बाद टीम इंडिया के बॉलर्स इंग्िलश टीम के टेलेंडर्स के आगे बेबस नजर आए. जिसके बाद पीयूष चावला ने मोर्चा संभाला और टेलेंडर्स को आउट कर इंग्लैंड की पारी 330 रनों पर समेट दी. पीयूष ने 4 विकेट हासिल किए. वहीं ईशांत शर्मा को 3, आर अश्िवन को 1 और रवींद्र जडेजा को 1 विकेट मिला.

Ishant

Ishant Sharma appeals succesfully for the dismissal of Tim Bresnan

ईशांत और अश्िवन ने दिए झटके

इससे पहले इंग्लैंड ने अपने पहले दिन के स्कोर 5 विकेट पर 199 रन से आगे खेलना शुरू किया. आर अश्िवन ने मैट प्रायर को बोल्ड कर टीम इंडिया को दिन की पहली विकेट दिलाई. प्रायर ने आउट होने से पहले 57 रनों की पारी खेली. उन्होंने रूट के साथ छठे विकेट के लिए 103 रनों की शानदार सेंचुरी पार्टनरशिप की. प्रायर के आउट होने के बाद ही इंग्लैंड को दूसरा झटका भी जल्द ही लग गया. जब ईशांत ने ब्रेसनन को एलबीडब्लू आउट कर पवेलियन भेजा. ईशांत शर्मा ने शानदार बॉलिंग करते हुए 3 विकेट लिए. जबकि जडेजा को 2 और अश्िवन व चावला को 1-1 विकेट मिला है.

रूट का कमाल और मुश्िकल में टीम इंडिया

नागपुर टेस्ट में डेव्यू करने वाले जोये रूट टीम इंडिया के बॉलर्स के लिए सबसे बड़ा सिरदर्द साबित हुए हैं. एक समय लगा था कि टीम इंडिया इंग्लैंड को 200 रनों तक समेट लेगा. मगर उसी समय रूट ने मोर्चा संभाला. उनकी शानदार इनिंग्स की मदद से इंग्लैंड इस समय मजबूत स्िथति में पहुंच गया है. रूट ने अपने पहले ही टेस्ट में हाफ सेंचुरी लगा दी है. अब उनके कदम सेंचुरी की तरफ बढ़ रहे हैं.

England

James Anderson and Matt Prior celebrate the dismissal of Sachin Tendulkar

Swan

English players celebrate the dismissal of Cheteshwar Pujara

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk