कोलंबो (एएनआई)। भारत की इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की सहायक कंपनी ने श्रीलंका की सीलोन बिजली बोर्ड को 6,000 मीट्रिक टन फ्यूल भेजा। फ्यूल से द्वीप देश में बिजली कटौती में कमी आएगी। कोलंबो में इंडियन हाई कमिशन ने आज पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि श्रीलंका के साथ खड़े होकर !!! @LankaIOCPLC ने आज सीलोन बिजली बोर्ड को 6000 मीट्रिक टन ईंधन की आपूर्ति की।

बिजली संकट से जूझ रहा श्रीलंका

यह द्वीप राष्ट्र अपनी आजादी के बाद से सबसे खराब आर्थिक संकट से जूझ रहा है। विदेशी मुद्रा की कमी के कारण फ्यूल की कमी और बिजली की कमी के अलावा रसोई गैस, भोजन और दवाओं जैसी जरूरत की चीजों की भी भारी कमी है। श्रीलंका में गुरुवार से कई जगहों पर पेट्रोल-डीजल नहीं मिल रहा है। जिसकी वजह से कोलंबो स्टॉक एक्सचेंज को आधे से दो घंटे के लिए बंद करना पड़ा।

श्रीलंका में पब्लिक इमरजेंसी की घोषणा

कार्यालय में गैर-जरूरी कर्मचारियों को फ्यूल बचाने के लिए अगली सूचना तक घर से काम करने के लिए कहा गया है। शुक्रवार को फ्यूल और अन्य जरूरी चीजों की कमी से नाराज होकर प्रदर्शनकारी श्रीलंका के राष्ट्रपति घर के बाहर जमा हो गए और पुलिस से भिड़ गए, जिसकी वजह से गोतबाया राजपक्षे ने देशव्यापी पब्लिक इमरजेंसी की घोषणा कर दी। इस प्रदर्शन में पत्रकारों सहित कम से कम 10 लोग घायल हो गए। बता दें कि COVID-19 महामारी के बाद से श्रीलंका की इकॉनमी में काफी गिरावट आई है।

International News inextlive from World News Desk