अफगानिस्तान से जीती टीम इंडिया

क्रिकेट वर्ल्डकप 2015 के दूसरे अभ्यास मैच में भारत ने अफगानिस्तान को 153 रनों से करारी शिकस्त दी है. इस मैच में टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए पांच विकेट खोकर 364 रन बनाए और अफगानिस्तान की टीम को एक बड़ा लक्ष्य दिया. इस मैच में रोहित शर्मा ने तूफानी खेल बल्लेबाजी करते हुए 122 बॉल्स पर 155 रन बनाए थे. इसके बाद सुरेश रैना ने 75 और आजिंक्य रहाणे (नाबाद) ने 88 रन बनाए.

50 ओवर्स तक खेली अफगानिस्तानी टीम

भारतीय टीम द्वारा 364 रनों का लक्ष्य मिलने के बाद अफगानिस्तान की टीम ने भारतीय बॉलर्स को छकाते हुए 50 ओवर्स में आठ विकेट के नुकसान पर 212 रन बनाए. इस मैच में भारतीय बॉलर्स मोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा ने दो-दो विकेट झटके. अगर बात करें बॉलिंग की तो इस मैच में टीम इंडिया का बॉलिंग अटैक थोड़ा लचर रहा और अफगानिस्तान की टीम 50 ओवर खत्म होने तक लक्ष्य का पीछा करने में सफल रही.

फ्लॉप रहे बड़े सितारे

टीम इंडिया के बैटिंग लाइनअप की दाद दुनियाभर में दी जाती है लेकिन इस मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ खेलते हुए भी विराट कोहली और शिखर धवन ने इस मैच में कोई कमाल नहीं दिखाया. कप्तान धोनी भी 10 रन बनाकर आउट हो गए और शिखर धवन सिर्फ चार बनाकर पवेलियन लौट गए.

Hindi News from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk