भारत तीन साल पहले हॉकी विश्व कप की सफल मेजबानी कर चुका है और इस तरह आठ साल में दूसरी बार भारत में हॉकी विश्व कप का आयोजन किया जाएगा.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक 2018 में आयोजित होने वाले पुरुष और महिला विश्व कप मुकाबलों में कुल 16 टीमें एक दूसरे के आमने-सामने होंगी.

2018 में महिला हॉकी विश्व कप का आयोजन इंग्लैंड में किया जाएगा.

पीटीआई की खबर में बताया गया है कि  महिला टूर्नामेंट का आयोजन सात से 21 जुलाई के बीच होगा, जबकि पुरुष विश्व कप का आयोजन एक से 16 दिसंबर के दौरान किया जाएगा.

चुनौतीपूर्ण रोमांच

पुरुष हॉकी विश्वकप की मेजबानी करेगा भारतभारत ने इससे पहले 2010 में नई दिल्ली में विश्व कप की मेजबानी की थी, जबकि अगले विश्व कप का आयोजन नीदरलैंड के हेग में जून 2014 के पहले दो सप्ताह के दौरान किया जाएगा.

अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) ने गुरुवार रात एक बयान में कहा, "अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ सहर्ष घोषणा करता है कि 2018 में इंग्लैंड और भारत हॉकी विश्व कप की मेजबानी करेंगे. महिला आयोजन के लिए इंग्लैंड हॉकी ने सफलतापूर्वक बोली लगाई है, जबकि पुरुषों की प्रतिस्पर्धा में  हॉकी इंडिया को कामयाबी मिली है."

एफआईएच के अध्यक्ष लिएंड्रो नेग्रे ने स्विट्जरलैंड के लॉज़ेन में एक विशेष कार्यक्रम के दौरान इसकी घोषणा की.

लिएंड्रो नेग्रे ने कहा, "हॉकी विश्व कप 2018 की सफल बोली लगाने के लिए मैं इंग्लैंड हॉकी और हॉकी इंडिया को हार्दिक बधाई देता हूं." उन्होंने कहा कि दोनों बोलियां वास्तव में असाधारण थीं.

हॉकी विश्व कप का आयोजन चार साल में एक बार किया जाता है और इसे दुनिया का सबसे चुनौतीपूर्ण और रोमांचक हॉकी मुकाबला माना जाता है.

International News inextlive from World News Desk