नई दिल्ली (एएनआई)। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने रविवार को पुष्टि की कि भारत इस साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ और अगले साल इंग्लैंड के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट मैच खेलेगा। गांगुली ने यहां एपेक्स काउंसिल की बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, "डे-नाइट टेस्ट होगा और हम एक सार्वजनिक घोषणा करेंगे, इसमें एक मैच इसी साल कंगारुओं के खिलाफ आयोजित किया जाएगा वहीं दूसरा 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ होगा।' फ्यूचर टूर प्रोग्राम्स (एफटीपी) के अनुसार, भारत को चार टेस्ट और तीन वनडे खेलने के लिए नवंबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है। गांगुली की पुष्टि के बाद, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज का एक टेस्ट गुलाबी गेंद के साथ रोशनी के तहत खेला जाएगा।इंग्लैंड का दौरा जुलाई 2021 के लिए निर्धारित है जहां भारत पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला खेलेगा, जिसमें से एक दिन-रात्रि टेस्ट होगा।

ईडन गार्डन में खेल चुके एक डे-नाइट टेस्ट

भारत ने पिछले साल नवंबर में ईडन गार्डन में बांग्लादेश के खिलाफ अपना पहला गुलाबी गेंद टेस्ट खेला था, जिसे मेजबान टीम ने एक पारी और 46 रन से जीता था। बता दें भारत ने अनुभव की कमी का हवाला देते हुए एडिलेड में 2018-19 में डे-नाइट टेस्ट खेलने के ऑस्ट्रेलिया के प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया।

फिलहाल कीवियों के खिलाफ होने वाली है जंग

भारत के डे-नाइट टेस्ट में अभी काफी वक्त है मगर टीम इंडिया का फिलहाल पूरा ध्यान कीवियों के खिलाफ टेस्ट सीरीज पर है। भारतीय टीम करीब डेढ़ महीने लंबे न्यूजीलैंड दौरे पर गई हुई है। जिसमें शुरुआत में विराट सेना ने पांच टी-20 खेले जिसमें सभी मुकाबले अपने नाम किए मगर बाद में तीन मैचों की वनडे सीरीज में मेजबानों ने भारत का सफाया कर दिया। अब टेस्ट में बेस्ट की जंग होगी, जिसकी शुरुआत 21 फरवरी से हो रही। पहला मैच 21-25 फरवरी के बीच वेलिंग्टन में खेला जाएगा वहीं दूसरा मुकाबला 29 फरवरी से 4 मार्च के बीच क्राइस्टचर्च में होगा।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk