नई दिल्ली, 9 जुलाई (आईएएनएस)। कोरोना वायरस संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यूके में आयोजित इंडिया ग्लोबल वीक 2020 में उद्घाटन भाषण दिया। पीएम मोदी ने इसमें वर्चुअल कांफ्रेंस के जरिए अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस दाैरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मादी ने कहा कि इस समय कोरोना वायरस की वजह से भारत ही नहीं पूरी दुनिया मंदी के दाैर से गुजर रही है। हालांकि इस दाैरान हम अर्थव्यवस्था की सेहत पर भी नजर बनाए हुए हैं। भारत वैश्विक आर्थिक पुनरुद्धार में अग्रणी भूमिका निभाएगा। भारत को पहले ही आर्थिक पुनरुद्धार के संकेत मिलने लगे हैं।

कोरोना की जंग में भारत का ध्यान अर्थव्यवस्था पर भी है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में कहा कि भारत ने प्रौद्योगिकी उद्योग, स्वास्थ्य, बैंकिंग और वैज्ञानिक अनुसंधान जैसे क्षेत्रों में हमेशा विश्व स्तर पर एक प्रमुख भूमिका निभाई है। ऐसे में इस बार भी विश्वास है कि वैश्विक पुनरुत्थान की कहानी में भारत की अग्रणी भूमिका होगी।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह भी कहा कि भारतीयों की सुधार और कायाकल्प करने की क्षमता इस लिहाज से महत्वपूर्ण होगी। उन्होंने आगे कहा कि एक तरफ एक तरफ भारत लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर वैश्विक महामारी के साथ लड़ रहा है, दूसरी ओर उसका ध्यान देश की अर्थव्यवस्था पर भी बना है।

भारत की दवा इंडस्ट्री सिर्फ भारत के लिए ही संपदा नहीं

इस दाैरान पीएम मोदी ने ने भारतीयों द्वारा काेरोना वायस की दवाई खोजने का भी जिक्र किया। न्यूज एजेंसी एएनआई के एक ट्वीट के मुताबिक आज हमारी कंपनियां कोविड-19 की दवाई बनाने और उसका उत्पादन करने के अंतर्राष्ट्रीय प्रयासों में सक्रिय हैं। मुझे यकीन है कि भारत दवाई बनाने में और बन जाने के बाद उसका उत्पादन बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। महामारी ने एक बार फिर दिखाया है कि भारत की दवा इंडस्ट्री सिर्फ भारत के लिए ही संपदा नहीं है बल्कि पूरी दुनिया के लिए भी है। 'आत्मनिर्भर भारत' का मतलब स्वयं तक सीमित होना या दुनिया के लिए बंद हो जाना नहीं है।

National News inextlive from India News Desk